• img-fluid

    कल यू-20 आयोजन में आएंगे 350 से ज्यादा अतिथि, बड़ी होटलों में निगम ने बुक कराए कमरे

  • May 17, 2023

    • अतिथियों को इंदौर के नमकीन का स्वाद चखाएंगे

    इंदौर (Indore)। कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में कई मुद्दों को लेकर होने वाले यू-20 आयोजन (U-20 event) में देशभर से 50 शहरों के महापौर और निगम कमिश्नर सहित कई आला अधिकारी आएंगे, जिनके लिए विभिन्न होटलों में कमरे बुक कराए गए हैं। इसके साथ ही अतिथियों को इंदौर के नमकीन का स्वाद भी चखाया जाएगा। अतिथि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और कचरा ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन भी करेंगे।

    कल होने वाले आयोजन को लेकर निगम के अफसरों के साथ-साथ एमआईसी मेंबरों को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं निगम ने शहर की कई बड़ी होटलों में आने वाले अतिथियों के मान से 350 से ज्यादा कक्ष बुक कराए हैं। इसके अलावा उनके लिए वाहनों की व्यवस्था भी की गई है। आज सुबह निगमायुक्त हर्षिका सिंह 56 दुकान सहित शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकलीं और अधिकारियों से कहा कि शहर को पहले जैसा चकाचक रखा जाए, ताकि बाहर से आने वाले अतिथियों को लगे कि देश के सबसे साफ शहर में हैं।


    कल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले आयोजन में देशभर से कई शहरों के महापौर और नगर निगम कमिश्नर भाग लेंगे। इसमें भारतीय नगरों में सुशासन की पुनर्रचना विषय पर अतिथि अपनी बात करेंगे। इसमें स्थानीय संभावनाओं और पहचान के अलावा शहरी प्रशासन और उसके ढांचे की पुनर्रचना करने के साथ-साथ डिजिटल शहरी भविष्य को लेकर भी चर्चा होगी।

    Share:

    NIA ने चलाया ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ के खिलाफ अभियान, छह राज्यों में तलाशी जारी

    Wed May 17 , 2023
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में छह राज्यों में तलाशी अभियान चलाया है। इन छह राज्यों में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के 100 से भी अधिक स्थान शामिल है।
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved