- बाहर से तो श्रद्धालु आएंगे ही स्नान के लिए जिले के ग्रामीण भी पहुँचेंगे-व्यवस्था संभालना बड़ी चुनौती
उज्जैन। कल सोमवती अमावस्या भी है और सोमवार की सवारी भी निकलेगी तथा इस अवसर पर भारी भीड़ रहेगी। ऐसे में प्रशासन के समक्ष व्यवस्था संभालने की चुनौती है। अभी से इसकी तैयारियाँ शुरु कर दी है। सोमकुंड पर यहाँ सोमवती अमावस्या का स्नान होता है। वहाँ भी कमी देखी गई है।
श्रावण मास शुरू होने के बाद से ही शहर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना हो रहा है और आज रविवार को भी अत्यधिक मात्रा में श्रद्धालु शहर में आए हैं और कल महाकाल भगवान की श्रावण मास की दूसरी सवारी निकलेगी और इसके पहले कल तड़के से सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या का स्नान शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर होगा जो पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बनने वाला है। रणजीत हनुमान मंदिर मार्ग स्थित सोमतीर्थ कुंड से लेकर रामघाट और नृसिंहघाट तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी और इसमें शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु शामिल रहेंगे, इसके अलावा सवारी देखने आने वाले श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ जुटेगी। अनुमान के अनुसार कल शहर में सुबह से लेकर देर रात तक 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ लगेगी और इसके लिए प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत करना पड़ेगी। आज रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु शहर में आए हुए हैं और रेलवे स्टेशन सहित शहर के मार्गों में भीड़ नजर आ रही है और सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए शाम से ही ग्रामीण श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा और कल सुबह से सोमतीर्थ कुंड सहित शिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था संभालना चुनौती भरा रहेगा। अमावस्या के स्नान के साथ शाम 4 बजे से महाकालेश्वर की सवारी शुरू हो जाएगी और पूरे सवारी मार्ग पर भी कानून व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगाना पड़ेगा। इसके लिए बाहर से भी पुलिस बल मंगवाया गया है।