img-fluid

कल है शरद पूर्णिमा का व्रत, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त व महत्‍व

October 18, 2021

अश्विन मास की पूर्णिमा तिथि (Ashvin Purnima Tithi) को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) कहा जाता है। शरद पूर्णिमा का हिंदू धर्म में अति विशिष्ट महत्व होता है। शरद पूर्णिमा (Sharad PurnimaTithi) को वर्षा और शीत ऋतु (winter season) का संधिकाल कहा जाता है। इस दिन चंद्रमा (Moon) अपनी पूर्ण कला में होता है। कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा अमृत की वर्षा करते हैं। इस दिन चंद्रमा का पूजन करने और इनकी रोशनी में नहाने से स्वस्थ और निरोगी काया की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही शरद पूर्णिमा को मां लक्ष्मी का पूजन विशेष लाभदायी होता है। पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि मां लक्ष्मी का जन्म शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। इस दिन अष्टलक्ष्मी (Ashtalakshmi) के पूजन का विधान है। मान्यता है कि अष्टलक्ष्मी (Ashta Laxmi) के पूजन से धन-धान्य की प्राप्ति होती है। आइए जानें शरद पूर्णिमा की तिथि, मुहूर्त और महत्व

शरद पूर्णिमा की तिथि और मुहूर्त
हिंदी पंचांग के अनुसार अश्विन मास (ashwin month) की पूर्णिमा तिथि अर्थात शरद पूर्णिमा कल 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को मानाई जाएगी। अश्विन पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 19 अक्टूबर को शाम 07 बजे से शुरू होगी। यह शरद पूर्णिमा 20 अक्टूबर को रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी। शरद पूणिमा में चंद्रमा का पूजन शाम को चन्द्रोदय के बाद करने का विधान है। बिना चांद दर्शन के शरद पूर्णिमा की पूजा अधूरी रहती है। ऐसे में शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा पूजन का शुभ मुहूर्त 19 अक्टूबर की शाम को 5 बजकर 27 मिनट पर चंद्रोदय के बाद किया जाएगा।


शरद पूर्णिमा का महत्व (Sharad Purnima 2021 importance)
हिंदू धर्म शास्त्रों में शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा और मां लक्ष्मी के पूजन का विधान दिया गया है। कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों अमृत के समान होती हैं। इस दिन चंद्र दर्शन और चंद्रमा की रोशनी में रखी खीर को सुबह खाने से निरोगी काया और स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पूरी रात पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं। इनके पूजन से घर में धन-संपदा का आगमन होता है।

शरद पूर्णिमा की पूजा विधि
शरद पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्‍नान करने की परंपरा है। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो घर में पानी में ही गंगाजल मिलाकर स्‍नान करें और स्‍वच्‍छ वस्‍त्र धारण करें।

लकड़ी की चौकी पर लाल रंग का वस्‍त्र बिछाएं और इस स्‍थान को गंगाजल से पवित्र कर लें।

इस चौकी पर अब मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा स्‍थापित करें और लाल चुनरी पहनाएं। इसके साथ ही धूप, दीप, नैवेद्य और सुपारी आदि अर्पित करें।

इसके बाद मां लक्ष्‍मी की पूजा करते हुए ध्‍यान करते हुए लक्ष्‍मी चालीसा का पाठ करें।

उसके बाद शाम को भगवान विष्‍णु की पूजा करें और तुलसी पर घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही चंद्रमा को अर्घ्‍य दें। उसके बाद चावल और गाय के दूध की खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में रखें।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

22 को दुबई में बिजनेस कॉन्क्लेव, इंदौर में बढ़ेगा निवेश

Mon Oct 18 , 2021
फार्मास्युटिकल्स, ड्रायफ्रू ट्स, गारमेंट्स, आईटी सहित अन्य कारोबार में रुचि दिखा रहे हैं यूएई में बसे इंदौरी उद्योगपति… सीधी उड़ानों व कार्गो सुविधा का भी मिलेगा लाभ इंदौर। कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते होटल टूरिज्म और हवाई व्यापार (Hotel Tourism, Air Business) को सबसे अधिक नुकसान हुआ, मगर अब तेजी से स्थितियां सुधर रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved