एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी, सुबह 6 बजे पहुंचना शुरू होंगे यात्री, 12.35 बजे रवाना होगी फ्लाइट, यात्रियों की जांच के लिए तैयार हुआ लैब का काउंटर
136 यात्रियों ने की बुकिंग, एक तिहाई यात्री बैंगलुरु से सवार होंगे
इंदौर। इंदौर (Indore) 17 माह बाद एक बार फिर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International flight) भरेगा। दोपहर में इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) जाकर फ्लाइट रात को ही वापस इंदौर भी पहुंचेगी। इस फ्लाइट से जाने के लिए अब तक 136 लोगों ने टिकट बुक करवाया है। फ्लाइट को लेकर एयरपोर्ट (Airport) पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सबसे जरूरी रैपिड पीसीआर जांच के लिए भी एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश के तुरंत बाद काउंटर भी तैयार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 24 मार्च 2020 से इंदौर (Indore) से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद है। अब 17 माह बाद एक बार फिर इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) की फ्लाइट शुरू होने जा रही है। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा ने बताया कि फ्लाइट सुबह 11.30 बजे बैंगलुरु से दुबई जाने वाले यात्रियों को लेकर इंदौर (Indore) पहुंचेगी। इसके बाद इंदौर (Indore) से दुबई जाने वाले यात्रियों को सवार करने के बाद 12.35 बजे इंदौर (Indore) से दुबई (Dubai) के लिए उड़ान भरेगी। चार घंटे में यह फ्लाइट दुबई पहुंचेगी। वहीं दुबई के समयानुसार शाम 4.05 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5.35 बजे) फ्लाइट दुबई से रवाना होकर रात 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। करीब एक घंटे बाद यह फ्लाइट इंदौर से बैंगलुरु रवाना होगी।
प्रभारी डायरेक्टर शर्मा ने बताया कि बैंगलुरु से इंदौर (Indore) आकर दुबई (Dubai) जाने वाली इस फ्लाइट में बैंगलुरु से सिर्फ दुबई जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री ही आ और जा सकेंगे। डोमेस्टिक यात्रियों को इस फ्लाइट में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। करीब 170 सीटर इस फ्लाइट में अब तक 136 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। इनमें से 89 यात्री इंदौर और 47 यात्री बैंगलुरु से हैं। बैंगलुरु से आने के कारण फ्लाइट को वहां से भी यात्री मिल रहे हैं, जिससे कंपनी को खाली सीटों की चिंता नहीं है।
टर्मिनल में प्रवेश के बाद सबसे पहले करवाना होगी रैपिड जांच
यात्रियों को टर्मिनल में प्रवेश के समय सुरक्षा जांच से गुजरने के तुरंत बाद सीधे रैपिड पीसीआर टेस्ट के लिए डिपार्चर गेट के पास ही बने काउंटर पर जाना होगा। यहां यात्रियों को फीस जमा करने के साथ ही सैंपल देना होंगे। रिपोर्ट 30 मिनट में आएगी। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही यात्री अपने सामान की जांच सहित चेक-इन व अन्य औपचारिकता कर पाएंगे। यात्रियों को जांच रिपोर्ट की कॉपी भी दी जाएगी।
इंदौर से कल से पांच नई उड़ानें भी शुरू होंगी
इंदौर (Indore) से बुधवार से पांच नई उड़ानें शुरू होंगी। इनमें इंदौर से दुबई (Dubai) , नागपुर, लखनऊ, ग्वालियर और अहमदाबाद की उड़ानें शामिल होंगी। इनमें दुबई फ्लाइट एयर इंडिया और नागपुर, लखनऊ तथा ग्वालियर फ्लाइट इंडिगो, वहीं अहमदाबाद फ्लाइट की शुरुआत लॉकडाउन से बंद ट्रूजेट एयरलाइंस करेगी।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में दिखाएंगे फ्लाइट को हरी झंडी
बुधवार को ग्वालियर से इंदौर (Indore) के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट शुरू की जा रही है। इस मौके पर सेंट्रल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ग्वालियर से इस फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दुबई (Dubai) फ्लाइट की शुरुआत पर ऑनलाइन उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) भी ऑनलाइन ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
एयर इंडिया के सीईओ आएंगे इंदौर
एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर विकास शाह (Station Manager Vikas Shah) ने बताया कि इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani), पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) और एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल इस फ्लाइट से जाने वाले पहले यात्री को बोर्डिंग पास देकर स्वागत करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved