img-fluid

भोपाल में कल, इंदौर में 26 को मेट्रो डिपो का भूमिपूजन

November 18, 2021

  • मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार… 2023 तक दौड़ सकेगी मेट्रो…

भोपाल। मेट्रो ट्रेन (metro train) की धीमी रफ्तार के कारण लगातार आलोचना का शिकार हो रही प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) ने कहा कि इंदौर-भोपाल में 2023 में मेट्रो ट्रेन (metro train) दौडऩे लगेगी। पहले इसकी तिथि 2022 थी। इंदौर-भोपाल दोनों ही शहरों में अब मेट्रो का कार्य तेज गति से हो रहा है। मुख्यमंत्री (chief minister) कल भोपाल (Bhopal) में मेट्रो डिपो का भूमिपूजन करेंगे, वहीं इंदौर (indore) में 26 नवंबर को मेट्रो डिपो (metro depo) का उद्घाटन किया जाएगा।


इंदौर-भोपाल (indore-bhopal) में मेट्रो ट्रेन (metro train) की आधारशिला 2013 में रखी गई थी और इसे 2022 तक समाप्त होना था, लेकिन कोरोना काल (covid period) तथा अन्य कई समस्याओं के चलते काम पूरा नहीं हुआ। धीमी गति से काम चलने के चलते कई बार सरकार की आलोचना भी हुई, लेकिन अब सरकार के निर्देश पर दोनों शहरों में तेज गति से काम हो रहा है और 2023 तक कार्य संपन्न होकर दोनों शहरों में ट्रेन दौडऩे लगेगी। भोपाल में हाल ही में उद्घाटित किए गए रानी कमलापति स्टेशन (rani kamlapati station) से कनेक्ट किया गया है। गौरतलब है कि भोपाल में मेट्रो ट्रेन की लागत 6941 करोड़ रुपए है, वहीं इंदौर में मेट्रो पर 7580 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

Share:

INDORE : लास्ट स्टोरी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर युवक ने दी जान

Thu Nov 18 , 2021
इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या का कारण डिप्रेशन (depression) बताया जा रहा है। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम (instagram) में एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उसने अपनी फोटो के साथ लास्ट स्टोरी लिखा। भंवरकुआं पुलिस (bhanwarkuan police) ने बताया कि कुमार भट्टी (Kumar Bhatti) पालदा (Palda) के रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved