img-fluid

2 पंचायतों में कल चुनाव..उज्जैन जनपद व बडऩगर में होगा मतदान

June 24, 2022

  • दोनों क्षेत्रों में 88 मतदान केंद्र संवेदनशील-आज मतदान सामग्री का वितरण

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल प्रारंभ हो जाएगा। कल 25 जून को सुबह से लेकर शाम तक मतदान होगा। मतदान के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण आज से शुरू हो गया है। दोनों क्षेत्रों में कुल 88 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान उज्जैन जनपद और बडऩगर जनपद में होने जा रहा है। इसकी तैयारियाँ कल रात्रि से शुरु हो गई है। आज सुबह से रूट वार मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री जिसमें बैलेट पेपर एवं अन्य सामग्री दी जा रही है। पंचायतों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे इसलिए सावधानी बरती जा रही है। बडऩगर में तहसील कार्यालय से आज सुबह से मतदान सामग्री का वितरण शुरू हुआ, वही उज्जैन जनपद के लिए मतदान सामग्री का वितरण इंजीनियरिंग कॉलेज से किया जा रहा है।


बारिश होने के कारण इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में नमी आ गई इसके चलते वहाँ खड़ी कई बसें फँस रही थी जिन्हें बड़ी मुश्किल से निकाला गया और रवाना किया गया। सुबह से लेकर दोपहर तक मतदान पार्टियों को मतदान सामग्री देने का काम चलेगा और सभी मतदान पार्टी आज शाम तक अपने गंतव्य पर पहुँच जाएगी। कल सुबह से मतदान शुरू होगा। उज्जैन में 31 तथा बडऩगर में 57 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। यहां विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। आज सुबह से इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान सामग्री का वितरण शुरू किया गया। प्रथम चरण का मतदान निपट जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण का मतदान होना है। जिसकी इसकी तैयारियाँ की जाएगी। कुल मिलाकर जिले में 3 चरणों में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव होना है। 13 जुलाई तक मतदान के दौर चलेंगे और इसके बाद 18 जुलाई को सभी चुनाव की मतगणना होगी। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि पंच और सरपंच की मतगणना कर परिणाम वहीं घोषित कर दिए जाएँगे।

Share:

आज से शुरु हुई यात्रियों और छात्रों की परेशानी

Fri Jun 24 , 2022
बडऩगर और उज्जैन विकास खंड की जनपदों में कल पहले चरण का मतदान अधिग्रहित की गई बसें और अन्य वाहन मतदान दलों को लेकर सुबह से होने लगे रवाना उज्जैन। पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कल वोटिंग होना है। इससे पहले आरटीओ ने मांग के अनुरूप वाहनों को अधिग्रहित कर लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved