- कल पशु चिकित्सालय के सामने हुआ कड़ाव का पूजन-राजेन्द्र भारती मंडली द्वारा देवासगेट पर नाश्ता कराकर खिलाई जाएगी होली
उज्जैन। शहर में कल रंगपंचमी पर्व पूरे उल्लास के साथ रंगारंग आयोजनों के बीच मनाया जाएगा। देवासगेट चौराहे पर पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती मित्र मंडली द्वारा डीजे की धुन के बीच गुलाल लगाकर, नमकीन छाछ व भजिये खिलाकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया जा रहा है। आयोजन कल सुबह 10 बजे से देवासगेट बस स्टेण्ड चौराहा पर किया जायेगा। आयोजन समिति के आजम शेख ने शहरवासियों से इस समारोह में शामिल होने की अपील की है। इसी तरह गोपाल मंदिर पर स्वर्णिम भारत मंच द्वारा कल रंगपंचमी पर रापट रोलिया का आयोजन किया जाएगा। सालों पहले गोपाल मंदिर पर होली खेली जाती थी धीरे धीरे सारे आयोजन शहर के बाहर होने लगे जिसके कारण भगवान श्री कृष्ण के आंगन में सन्नाटा रहता था। इसके बाद कुछ वर्षो से स्वर्णिम भारत मंच ने इस परंपरा को शुरू करते हुए रंगपंचमी पर मालवी रापट रोलिया का आयोजन प्रारंभ किया है। इस आयोजन में टमाटर से होली खेली जाएगी।
- गुरु अखाड़े में होली मिलन समारोह का आयोजन कल होगा। इस दौरान रंगों की धूम मचाएगी के साथ गीत महोत्सव में कई समाजसेवी शामिल होंगे। विधायक एवं न्यास के अध्यक्ष पारस जैन की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रंग पंचमी पर्व मनाया जाएगा। कार्यक्रम में रंगारंग एवं धार्मिक गीतों की प्रस्तुति विशेष रूप से होगी। कार्यक्रम पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था न्यास द्वारा की गई है। अच्युतानंद गुरु अखाड़ा व्यायामशाला न्यास के संरक्षक केशरसिंह चौधरी, उपाध्यक्ष आर.पी.लंगर, मुकेश लड्डा, संजय पालीवाल, पुरुषोत्तम टेलर, गुरुदेव उपाध्याय, विनय बाफना लीलाधर कहार आदि ने कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
- सत्यनारायण मंदिर मालवीय रजक समाज का चल समारोह गेर निशान परंपरा अनुसार कल रंग पंचमी पर शाम 5 बजे सत्यनारायण मंदिर गुदरी चौराहा से निकलेगी जो कहार वाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध मनोज सुल्ताने, प्रभारी हितेश मालवीय, चंदू पहलवान, श्याम साकोनिया, व्यवस्थापक रामजीलाल खालोटिया, यशवंत नारोलिया आदि ने की है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेमचंद नाहर ने दी।