नई दिल्ली। छठी मैया की उपासना का महापर्व छठ (Chhath Puja) 8 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है. इस दिन संतान प्राप्ति(procreation) और संतान की मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत (Nirjala Vrat) किया जाता है. छठ पूजा में पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है और महिलाएं बहुत पहले से ही इन सामग्रियों की लिस्ट बना लेती हैं. आइए इस महापर्व से एक दिन पहले आपको बताते हैं कि इसमें किन चीजों की जरूरत होती है.
छठ पूजा कार्यक्रम(Chhath Puja Program)
8 नवंबर 2021, सोमवार- चतुर्थी (नहाए-खाए)
9 नवंबर 2021, मंगलवार- पंचमी (खरना)
10 नवंबर 2021, बुधवार- षष्ठी (डूबते सूर्य को अर्घ्य)
11 नवंबर 2021, गुरुवार- सप्तमी (उगते सूर्य को अर्घ्य)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved