उज्जैन। कल रविवार होने के कारण केडी गेट पर सैलानियों की भीड़ लगी थी और लोग महल के पीछे स्थित शिप्रा नदी में पानी में खेल रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से पांड्याखेड़ी निवासी युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान अन्य लोगों ने सतर्कता दिखासते हुए उसे बचा लिया। यहाँ पर पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई थी।
हर साल बारिश के मौसम में केडी पैलेस पर लोग सैर सपाटे को जाते हैं और रविवार के दिन यहाँ सैलानियों की भीड़ उमड़ती है लेकिन यहाँ पर लोगों के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं किए जाते जो लोगों को खतरनाक स्थानों पर जाने से रोकें। कल रविवार को भी यहाँ जमकर भीड़ पड़ी थी और लोग पीछे शिप्रा नदी में पानी में अटखेलियाँ कर रहे थे। इसी दौरान पांड्याखेड़ी निवासी सबाकर शेख नामक युवक पानी में मस्ती करते हुए पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जिसे वहाँ मौजूद लोगों ने बचा लिया। बाद में उसे अस्पताल लेकर आए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष यहाँ हादसा होता है लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved