• img-fluid

    कल रविवार को केडी पैलेस पर हो जाता हादसा, युवक डूबने से बचा

  • July 25, 2022

    उज्जैन। कल रविवार होने के कारण केडी गेट पर सैलानियों की भीड़ लगी थी और लोग महल के पीछे स्थित शिप्रा नदी में पानी में खेल रहे थे। इस दौरान पैर फिसलने से पांड्याखेड़ी निवासी युवक गहरे पानी में चला गया। इस दौरान अन्य लोगों ने सतर्कता दिखासते हुए उसे बचा लिया। यहाँ पर पुलिस की व्यवस्था नहीं की गई थी।
    हर साल बारिश के मौसम में केडी पैलेस पर लोग सैर सपाटे को जाते हैं और रविवार के दिन यहाँ सैलानियों की भीड़ उमड़ती है लेकिन यहाँ पर लोगों के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं और पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं किए जाते जो लोगों को खतरनाक स्थानों पर जाने से रोकें। कल रविवार को भी यहाँ जमकर भीड़ पड़ी थी और लोग पीछे शिप्रा नदी में पानी में अटखेलियाँ कर रहे थे। इसी दौरान पांड्याखेड़ी निवासी सबाकर शेख नामक युवक पानी में मस्ती करते हुए पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जिसे वहाँ मौजूद लोगों ने बचा लिया। बाद में उसे अस्पताल लेकर आए। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष यहाँ हादसा होता है लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते।


    Share:

    चारधाम मंदिर की बैरिकेटिंग में गुना के दो श्रद्धालु दबकर बेहोश हुए

    Mon Jul 25 , 2022
    प्रशासन की व्यवस्थाएँ लचर-आवश्यकता है मंदिर क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था जुटाने की मौके पर न तो पुलिस आई और न एम्बुलेंस पहुँची-ऑटो रिक्शा में परिजन अस्पताल लाए उज्जैन। आज सावन के दूसरे सोमवार पर महाकालेश्वर में दर्शनों के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। गुना से आया एक परिवार सुबह चारधाम मंदिर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved