इंदौर। श्री राम मंदिर पंचकुइया कल लक्ष्मणदासजी महाराज के साकेत महाप्रयाण महोत्सव पर कल देशभर के साधू-संत आश्रम पहुंच रहे हैं। इस दौरान षोडश भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। एक तरह से यहां कुंभ जैसा नजारा दिखाई देगा, जब दूर-दूर से कई महामंडलेश्वर भी यहां आएंगे। इसमें विशेष रुप से डाकोरजी से टीलाद्वाराचार्य, मंगलपीठाधिश्वर माध्वाचार्य, वृंदावन से मलूकपीठाधिश्वर राजेन्द्रदास देवाचार्यजी सहित अन्य महामंडलेश्वर भी आ रहे हैं।
महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने बताया कि पिछले दिनों मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर लक्ष्मणदास जी महाराज का साकेतवास हो गया था। उनके साकेत महाप्रयाण महोत्सव के अवसर पर कल 25 दिसंबर को षोडशी भंडारा किया जा रहा है। पंचकुइया स्थित आश्रम में यह आयोजन होगा। वैसे आज से ही कई साधू-संत और उनके महामंडलेश्वर इंदौर पहुंचा शुरू हो जाएंगे।
भोपाल से गुफा घाटी के महामंडलेश्वर रामप्रवेश दास महाराज,अयोध्या से दिगंबर अखाड़ा महामंत्री महामंडलेश्वर श्री वैष्णव दास महाराज, बारह भाई डांडिया खालसा के महामंडलेश्वर रामकृष्णदास महाराज, तेहरह भाई त्यागी खालसा महामंडलेश्वर बृजमोहनदास महाराज,महात्यागी कैंप के महामंडलेश्वर सीताराम दास महाराज,उज्जैन के श्री बलरामदास महाराज,गुजरात से महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी, महामंडलेश्वर श्री उत्तमस्वामी महाराज, महामंडलेश्वर मुनिशरण दास महाराज,ओंकारेश्वर से महामंडलेश्वर श्यामसुंदर दास महाराज, जयपुर से महामंडलेश्वर योगीदास महाराज के साथ-साथ इंदौर के भी साधू समाज तथा विभिन्न आश्रमों के महामंडलेश्प भी शामिल होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved