नई दिल्ली: महंगाई (Dearness) ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. आलू टमाटर (Tomato) समेत सभी सब्जियों के दाम (Vegetable Prices) सातवें आसमान पर हैं. बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने NCCF के जरिये खुदरा बाजार में स्थिरता लाने के लिए बाजार में हस्तक्षेप शुरू किया है. ऐसे में उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) ने टमाटर के दाम कम करने का फैसला किया है. आम जनता को राहत देते हुए उपभोक्ता मंत्रालय ने टमाटर को सस्ते रेट पर बेचने की तैयारी की है. आज से आपको सरकारी आउटलेट्स (Government Outlets) पर टमाटर 65 रुपए किलो मिलेगा.
सस्ते दामों पर टमाटर बिक्री की शुरुआत आज से केंद्र सरकार करने जा रही है. टमाटर की कीमतें 110 रुपए प्रति किलो पहुंचने के चलते सरकार ने 65 रुपए किलो टमाटर बेचने का फैसला किया है. पहले दिल्ली- एनसीआर फिर पूरे देश में सस्ते दाम पर टमाटर भेजे जाएंगे. टमाटर के अलावा सरकार दाल, आटा, प्याज और टमाटर सस्ते दाम पर मुहैया कराने के लिए समय-समय पर निर्णय लेता रहता है.
यह कदम टमाटर की आसमान छूती कीमतों को काबू में करने के लिए उठाया गया है. पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं. इससे आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को उम्मीद है कि उनके इस कदम से कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. दरअसल, टमाटर ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल हर घर में होता है. ऐसे में टमाटर के दामों में इतनी तेजी से बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब में छेद हो रहा है और उसके किचन का बजट बिगड़ रहा है. सरकार के इस फैसले से उनलोगों को राहत मिलने की उम्मीद है जो रेट सुनकर आगे बढ़ जाते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved