इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में टमाटर की आवक ज्यादा होने से भाव में नरमी आ गई है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी (best quality) का टमाटर 300 से लेकर 350 रुपए प्रति कैरेट बिका, वहीं निम्न क्वालिटी का टमाटर 100 से 120 रुपए कैरेट मिल रहा है। पिछले 2 दिनों से टमाटर की भरपूर आवक होने से छोटी मंडी में टमाटर ही टमाटर के कैरेट दिख रहे हैं। यही टमाटर पहले 500 से लेकर 550 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार बटला की आवक कम होने के कारण भाव में तेजी आ गई है। मंडी में थोक में बटला 30से 35 रुपए किलो मिल रहा है।
पालक-मैथी के भाव पहुंच में
पालक, मैथी सहित अन्य सब्जियों (Other vegetables including fenugreek) के भाव में भी मंदी जारी है। मंडी में पालक 10 से 12 रुपए किलो है तो भिंडी, शिमला, गिल्की और तुरई 40 से 55 तो मिर्ची 60 से 65 रुपए किलो बिक रही है। फूलगोभी, गाजर, धनिया की आवक ज्यादा होने से भाव में थोड़ी कमी आई है।
आज आलू-प्याज की थोक नीलामी बंद
रविवार होने के कारण आज मंडी में आलू-प्याज, लहसुन (Potato-onion, garlic) की थोक नीलामी बंद है। रात तक इंदौर सहित आसपास के किसान बड़ी संख्या में आलू-प्याज लाएंगे, जिसके कारण कल भाव में और नरमी आने के आसार है। व्यापारियों का कहना है कि अभी प्याज के भाव में 10 दिन बाद और मंदी आ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved