• img-fluid

    टमाटर लालमलाल…थोक में 70 रुपए खेरची में सैकड़ा लगाने के करीब

  • July 11, 2024

    इंदौर। टमाटर लगातार बढ़ते दामों के चलते आम आदमी की थाली दूरी बनाए हुए है। 1 महीने का समय होने को आया है, राजस्थान की फसल बारिश में खत्म हो गई और महाराष्ट्र के संगमनेर और अन्य क्षेत्र से आवक इंदौर की मंडी में सीमित हो गई है। इसके कारण टमाटर के थोक में दाम 60 से 70 रुपए किलो क्वालिटी अनुसार पहुंच गए हैं, जो खेरची में 100 रुपए के करीब आम जनता तक पहुंचने की तैयारी में नजर आ रहा है।

    अप्रैल-मई की गर्म हवाओं का असर टमाटर की फसल पर हावी हो रहा है। वहीं बारिश की लुकाछुपी भी टमाटर के दाम उछाल रही है। इंदौर की चोइथराम मंडी में कोटा (राजस्थान) का टमाटर अब नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र से भी टमाटर की आवक सिमट गई है। एक सप्ताह पहले 6 से 8 गाड़ी टमाटर महाराष्ट्र से आ रहा था, जो आज 2 गाड़ी में ही सिमट गया। महाराष्ट्र के टमाटर की दिल्ली में अच्छी डिमांड आ जाने और किसानों को अच्छे दाम मिलने से उन्होंने इंदौर की ओर आना सीमित कर दिया है। आज बेंगलुरु से तकरीबन टमाटर की 8 गाड़ी इंदौर मंडी में पहुंचीं। थोक मंडी में टमाटर 1400 से 1600 रुपए कैरेट के करीब पहुंच गए हैं। यानी थोक में 60 से 70 के करीब टमाटर के दाम क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं। हलकी क्वालिटी का माल भी 50 से 55 रुपए प्रतिकिलो के करीब थोक में बिक रहा है।

    महाराष्ट्र की नई फसल दो सप्ताह बाद, लोकल में डेढ़ महीना लगेगा
    इंदौर में टमाटर के दाम नीचे फिलहाल आने की संभावनाएं नहीं लग रहीं। साई ट्रेडिंग कंपनी के योगेश विरहे ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक, शिर्डी, यवतमाल, लाखनगांव आदि क्षेत्र की नई टमाटर फसल को आने में दो सप्ताह से ज्यादा का समय लगेगा। इसके साथ ही इंदौर से 50 से 80 किलोमीटर रेडियस क्षेत्र की टमाटर लोकल फसल की रोपाई हाल ही में हुई है। अगस्त से पहले आवक शुरू होना मुश्किल लग रहा है।

    गर्म हवाओं के कारण बिगड़ी फसल
    टमाटर का उत्पादन मौसम का विपरीत असर होने के चलते प्रभावित हुआ है। टमाटर में पौधारोपण के बाद 70 दिन उत्पादन शुरू होने में लगते हैं। अप्रैल-मई के दौरान जो पौधे लगाए गए वह गर्म हवाओं के चलते ठीक से उत्पादन नहीं दे पाए और महाराष्ट्र के किसानों की फसल खराब भी हुई। जो फसल बची है उसका रकबा कम हो गया और उत्पादन भी कम ही मिल रहा है, जिसके कारण आम उपभोक्ता को महंगा टमाटर खरीदना पड़ रहा है, जो फिलहाल आम उपभोक्ता की पहुंच से दूर हो चुका है।

    Share:

    16 जुलाई से सिंधी समाज का चालिहा उत्सव, 40 दिन चलेगा अखंड ज्योति महोत्सव

    Thu Jul 11 , 2024
    अच्छी वर्षा की कामना करेंगे इंदौर। सिंधी समाज के पर्व चालिहा महोत्सव की शुरुआत 16 जुलाई से हो रही है। समाजजन 40 दिन अखंड ज्योति की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान भगवान झूलेलाल पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की कामना की जाएगी और पौधारोपण का संकल्प भी लिया जाएगा। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल का चालिहा उत्सव श्रद्धा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved