• img-fluid

    आसमान पर टमाटर के दाम, 80-85 रुपए किलो हुए

  • September 13, 2020

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश भर में टमाटर का खुदरा दाम 80 से 85 रुपए प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया है। निजी व्यापारियों के अनुसार, उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति कम रहने की वजह से टमाटर महंगा हो रहा है। टमाटर के दाम जून से मजबूत बने हुए हैं। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान टमाटर के दाम किस्म के हिसाब से 50 से 60 रुपए किलो पर चल रहे हैं।

    इसकी आसमान छूती कीमतों को लेकर व्यापारियों ने बताया कि उत्पादक क्षेत्रों से नई फसल की आवक कम रहने की वजह से इस सप्ताह टमाटर के दाम और चढ़ गए हैं। शनिवार को दिल्ली में गुणवत्ता और विभिन्न इलाकों के हिसाब से टमाटर 80 से 85 रुपए किलो बिक रहा था। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का खुदरा दाम 60 रुपए किलो है। मदर डेयरी के सफल आउटलेट पर टमाटर 78 रुपए किलो बिक रहा है। ई-कॉमर्स कंपनी ग्रोफर्स टमाटर 74 से 75 रुपए किलो और बिग बास्केट 60 रुपए किलो बेच रही है।

    इसी प्रकार से बेंगलूरु, भोपाल, चंड़ीगढ़, देहरादून, मुंबई, लखनऊ में भी टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकते नजर आए हैं। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी थोक फल एवं सब्जी मंडी आजादपुर में टमाटर का दाम 40 से 60 रुपए किलो चल रहा है।आजादपुर मंडी के पीपीए टोमैटो एसोसिशन के अशोक कौशिक ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति की खबरों से टमाटर के दाम चढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन के चरण में किसानों को टमाटर एक-दो रुपए किलो के भाव पर बेचना पड़ा था।

    उनका कहना था कि फसल को हुए नुकसान तथा बारिश की वजह से अड़चनों से नई फसल की आवक प्रभावित हुई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का उत्पादन प्रभावित हुआ है।

    बतादें कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में टमाटर का सालाना उत्पादन 1.97 करोड़ टन और खपत 1.51 करोड़ टन की है। हालांकि यह सच है कि टमाटर के लिए हमें किसी अन्‍य मुल्‍क पर निर्भर नहीं रहना पड़ता लेकिन जब भी कम उत्‍पादन होता है, तब इसकी हर वर्ष कीमतें आसमान छूने लगती हैं।

    Share:

    पुतिन को एक छोटे देश से मांगनी पड़ी माफ़ी

    Sun Sep 13 , 2020
    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर वुचिच से माफ़ी मांगी है. रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के माफ़ी मांगने की बात की पुष्टि की है. दरअसल, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरिया ज़खारोवा ने फ़ेसबुक पर राष्ट्रपति वुचिच और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक फ़ोटो पोस्ट की थी जिसके नीचे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved