• img-fluid

    टमाटर के दाम में जल्‍द गिरावट के आसार, खुदरा भाव 75 रुपये प्रति किलो

  • July 14, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में टमाटर की कीमत (Price of tomato) 75 रुपये प्रति किलोग्राम (Rs 75 per kilogram) तक पहुंच गई है। प्‍याज भी 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है लेकिन अब जल्द ही टमाटर और प्‍याज की बढ़ी कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद है।


    उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आपूर्ति में बाधा की वजह से टमाटर और प्याज सहित अन्‍य सब्जियों की बढ़ी कीमतों के जल्द ही स्थिर होने की उम्मीद है।  दक्षिणी राज्यों से आपूर्ति बढ़ने से आने वाले हफ्तों में इनकी कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है। फिलहाल राजधानी दिल्ली में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आपूर्ति हो रही है।

    दरअसल राजधानी दिल्ली सहित कुछ अन्य शहरों में टमाटर, प्याज और आलू सहित अन्‍य सब्जियों की कीमतें बढ़ी हैं। बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने से नई दिल्ली में टमाटर का खुदरा भाव 75 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है लेकिन बारिश के कारण आपूर्ति शृंखला में और रुकावट नहीं आती है तो इसकी कीमतों में कमी आने की संभावना जताई जा रही है।

    मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 जुलाई को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 150 रुपये प्रति किलोग्राम थी। मुंबई में टमाटर का भाव 83 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि कोलकाता में यह 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा है।

    Share:

    शुद्ध प्रत्‍यक्ष कर संग्रह 24.07 फीसदी उछलकर 5.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

    Sun Jul 14 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्‍यस्‍था के र्मोचे पर अच्‍छी खबर आई है। चालू वित्‍त  वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट (Full budget) से पहले केंद्र सरकार (Central government) का खजाना भर गया है। शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net direct tax collection) अब तक 24.07 फीसदी उछलकर (24.07 percent jump) 5.74 लाख करोड़ रुपये (Rs 5.74 lakh crore) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved