img-fluid

आंध्र-कर्नाटक से आपूर्ति बढ़ने से टमाटर की कीमतों में नरमी की आस, दिल्ली में ₹75 प्रति किलो पहुंचे दाम

July 14, 2024

नई दिल्ली। दक्षिणी राज्यों- आंध्रप्रदेश और कर्नाटक से टमाटर की आपूर्ति बढ़ने से आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतों में नरमी की उम्मीद है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अगर भारी बारिश से आपूर्ति शृंखला बाधित नहीं होती है तो आगामी हफ्तों में इसमें कमी आ सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल टमाटर की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 12 जुलाई को दिल्ली में टमाटर का खुदरा मूल्य 75 रुपये प्रति किलोग्राम था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में मूल्य 150 रुपये प्रति किलोग्राम था। अधिकारी ने कहा कि आपूर्ति में बाधा के कारण बढ़ीं टमाटर और प्याज की कीमतों के जल्द स्थिर होने की उम्मीद।


दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा हैं। भीषण गर्मी और उसके बाद भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हुई, जिससे खुदरा कीमतों में उछाल आया। टमाटर का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 12 जुलाई को 65.21 रुपये प्रति किलोग्राम रहा, जबकि पिछले साल यह 53.36 रुपये प्रति किलोग्राम था। फिलहाल दिल्ली को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से टमाटर की आपूर्ति हो रही है। दिल्ली में आलू की खुदरा कीमत 40 रुपये प्रति किलो है, जो कि पिछले साल इस दौरान 25 रुपये किलो थी। वहीं, प्याज की कीमत 57 रुपये प्रति किलो है, जो कि पिछले साल 33 रुपये प्रति किलो थी।

Share:

किसानों के हितों में बड़े फैसले, मोदी सरकार बजट में बढ़ा सकती है किसान सम्मान की राशि

Sun Jul 14 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। आम बजट (general budget)के जरिए केंद्र सरकार (Central government)इस बार किसानों के लिए खजाना खोल सकती है। माना जा रहा है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card)की लिमिट बढ़ाने(Increasing the limit) से लेकर कृषि उपकरणों पर सब्सिडी बढ़ाए जाने समेत अतिरिक्त रियायतें देने का भी ऐलान कर सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved