इंदौर। चोइथराम सब्जी मंडी में बारिश के कारण जहां सब्जियों की आवक कम हो रही है, वहीं खरीदारों का भी टोटा है। प्याज, टमाटर, धनिया, मिर्च के भाव में और तेजी आ गई है। टमाटर आज मंडी में ही 600 प्रति कैरेट मिला, जबकि 2 दिन पहले 400 से 500 का रेट था। इसी प्रकार धनिया भी मंडी में 60 किलो और मिर्च भी इसी रेट में मिल रही है। बारिश के कारण कम मात्रा में संख्या में किसान सब्जियां ला रहे हैं और खरीदार भी पहले की अपेक्षा काफी कम आ रहे हैं। मंडी में आलू थोक में 10 किलो मिल रहा है, वहीं प्याज भी मीडियम 12 से 13 तथा अच्छी क्वालिटी का 18 से 20 प्रति किलो मिल रहा है। इसके अलावा गाजर, पत्तागोभी व फूलगोभी के भाव में भी तेजी है। भिंडी, गिलकी, टेंसी और लौकी, पालक, शिमला के भाव में भी तेजी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved