img-fluid

टमाटर, मिर्च, धनिया और शिमला मिर्च के भाव में तेजी

July 15, 2021

  • बारिश से आज आवक कम…आलू,प्याज में नरमी

इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram market) में टमाटर (Tomato) सहित अन्य हरी सब्जियों (green vegetables) के भाव में तेजी आई है। बारिश (rain) होने के कारण आज सब्जियों (green vegetables) की आवक भी कम है। चोइथराम मंडी (Choithram market) में ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) से सब्जियां कम आ रही हैं। टमाटर (Tomato) मंडी में 500 से 600 रुपए प्रति कैरेट मिल रहा है। इसके अलावा हरी मिर्च, धनिया (coriander) और शिमला मिर्च (capsicum) भी 50 से 55 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है। लौकी, गिलकी, चवलाफली, गवारफली, फूलगोभी और पत्तागोभी सहित अन्य हरी सब्जियों (green vegetables) की आवक कम होने के कारण सभी के भाव में पहले की अपेक्षा तेजी है। प्याज (onion) और आलू (potato) के भाव नहीं बढ़े हैं।


तडक़े 5 बजे से ही मंडी गेट पर चैकिंग
तडक़े 5 बजे से ही मंडी गेट पर मंडी प्रशासन (market administration) की टीम चैकिंग (checking) कर रही है। जो लोग वैक्सीनेशन (vaccination) का सर्टिफिकेट नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें वापस किया जा रहा है। इसके अलावा खेरची व्यापारियों को भी वापस लौटाया जा रहा है। कुछ लोग यह भी बहाना बनाते देखे गए कि आज सर्टिफिकेट नहीं लाया हूं या भूल गया हूं, लेकिन उनकी एक भी नहीं चल पाई। अधिकारियों ने सभी को वापस कर दिया।


 

Share:

कब है जुलाई माह में प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि, महत्‍व व शुभ मुहूर्त

Thu Jul 15 , 2021
हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) का बहुत अधिक महत्व होता है। हर माह में त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत पड़ता है। माह में दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है। एक शुक्ल पक्ष में और एक कृष्ण पक्ष में। साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। इस दिन विधि- विधान से भगवान शिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved