लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर और पंजाब (Lahore and Punjab) प्रांत के अन्य हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों (vegetables and fruits) की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत (India) से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। बाजार के थोक व्यापारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों (foodstuffs) की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। रिजवी ने कहा, ‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।’ पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved