नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्तीय टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोटिल हैं और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मा विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम संभालेंगे। दूसरी ओर वनडे टीम में डेवॉन कॉनवे, डेरिल मिचेल और विल यंग को पहली बार जगह दी गई है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 20 मार्च से हो रही है।
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। विलियमसन पूरे गर्मी के सीजन में इस चोट से जूझ रहे थे, मगर कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि विलियमसन वनडे सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड को उम्मीद है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे, क्योंकि जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है।
न्यूजीलैंड के 29 वर्षीय बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने पहले टी20 मैच में नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा टी20 सीरीज में उन्होंने कुल 192 रन बनाए थे। इसके अलावा ऑलराउंडर डेरिल मिचेल और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज विली यंग को पहली बार न्यूजीलैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड की टीम : टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, रॉस टेलर, टिम साउथी, मिशेल सैंटनर, विल यंग, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, डेवॉन कॉनवे और हेनरी निकोल्स।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved