हैदराबाद। टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ (Mission: Impossible – The Final Reckoning) के धमाकेदार ट्रेलर में पहले से कहीं ज्यादा स्टंट और एक्शन करते नजर आ रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस प्रीव्यू में क्रूज के किरदार एथन हंट (Ethan Hunt) के लास्ट चैप्टर के बारे में बताया गया है जो दशकों से चली आ रही स्पाय स्टोरी को आठ एड्रेनालाईन-फ्यूल किश्तों के बाद एक धमाकेदार अंत तक ले जाता है. ट्रेलर फैंस को पुरानी यादों में लेकर जाता है, जिसमें फ्रेंचाइज के कुछ यादगार स्टंट और इमोशनल पलों को फिर से दिखाया गया है.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत पहली ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फिल्म की फुटेज से होती है जो 1969 में रिलीज हुई थी. टॉम क्रूज को इसमें स्कूबा डाइविंग, बाइप्लेन से उड़ान भरते हुए और खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया. बैकग्राउंड में उनका डायलॉग आता है, ‘हमारी जिंदगी किसी एक काम से परिभाषित नहीं होती, हमारे जीवन में कई सारी चॉइस होती है’. यह डायलॉग हिंट देता है कि एथन हंट की यह कहानी इस फिल्म के साथ खत्म हो सकती है. टॉम आखिरी में एक और डायलॉग बोलते हैं, ‘मुझ पर आखिरी बार भरोसा करने की जरुरत है’.
Where we go. https://t.co/asd6ZigHX5
— Drew Taylor (@DrewTailored) April 7, 2025
फैंस हुए इमोशनल, ट्रेलर पर दिए ये रिएक्शन
‘मिशन इम्पॉसिबल’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है, फैंस अपने फेवरेट हीरो की मोस्ट फेमस फ्रेंचाइजी की कथित तौर पर आखिरी कड़ी को लेकर काफी इमोशनल हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, ‘एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे’.
एक फैन ने कमेंट किया, ‘मिशन इम्पॉसिबल 8′ का नया ट्रेलर कितना शानदार है ये’. वहीं एक ने लिखा, ‘मिशन इम्पॉसिबल 8 के ट्रेलर की सबसे कूल चीज यही है कि इसमें कोई साउंड इफेक्ट नहीं हैं सिर्फ स्कोर और डायलॉग हैं’.
एक ने लिखा, ‘ये मेरा फेवरेट ट्रेलर है मिशन इम्पॉसिबल का जो बहुत शानदार है. कितना जबरदस्त साउंड, इमेज, म्यूजिक डांस और रिदम है. टॉम क्रूज आप लीजेंड हैं’. एक ने लिखा, ‘क्या बात है मजा आ गया, टॉम क्रूज वाकई आप कमाल हैं’.
कितना है फिल्म का बजट
टॉम क्रूज के साथ फिल्म में हेले एटवेल, वैनेसा किर्बीस, एंजेला बैसेट और विंग रेम्स जैसे सितारे हैं. बता दें मिशन इम्पॉसिबल 3300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनी है. ट्रेलर अभी पूरी कहानी नहीं बताई गई है जो दर्शकों को एक्साइट कर रही है. टॉम क्रूज की यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved