img-fluid

कारों के लिए मांगलिया प्लाजा पर नहीं बढ़ेगा टोल बायपास टोल प्लाजा पर पांच रुपए ज्यादा लगेंगे

March 28, 2023

  • 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, मासिक पास 330 रुपए में बनेंगे

इंदौर (Indore)। आगामी 1 अप्रैल से लागू होने वाली टोल टैक्स बढ़ोतरी से शहरी एबी रोड (AB Road) के मांगलिया टोल प्लाजा से गुजरने वाले चार पहिया वाहन मुक्त रहेंगे। इस श्रेणी में कार, वैन, जीप और अन्य हलके मोटर वाहन आते हैं। फिलहाल इनसे 20 रुपए टोल टैक्स वसूला जाता है और आगामी वित्तीय वर्ष (2023-24) में भी इसी दर से टैक्स वसूला जाएगा। इंदौर बायपास पर मांगलिया जंक्शन के पास बने टोल प्लाजा पर चार पहिया वाहनों को टोल टैक्स के रूप में अब पांच रुपए अतिरिक्त रूप से चुकाना होंगे। अभी इनसे 60 रुपए टैक्स वसूला जाता है, जो 1 अप्रैल से बढक़र 65 रुपए कर दिया जाएगा।

नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के भोपाल स्थित मुख्यालय ने नई टोल दरों को मंजूरी दे दी है। इसके असर से इंदौर-देवास सिक्स लेन और इंदौर-बायपास हाईवे पर विभिन्न श्रेणियों का टोल टैक्स अब बढ़ी हुई दरों से वसूला जाएगा। इन हाईवे पर टोल प्लाजा के आसपास 20 किलोमीटर परिधि में रहने वाले लोगों को अब मासिक पास के लिए 330 रुपए अदा करना होंगे। इस पास का फायदा केवल स्थानीय अव्यावसायिक वाहनों को मिलता है। 31 मार्च और 1 अप्रैल की दरमियानी रात 12 बजे से नई टोल टैक्स दरें वसूलना शुरू कर दी जाएंगी। जिन वाहनों पर फॉस्टैग नहीं है और उनके चालक नकद टोल टैक्स देते हैं तो उन्हें तय दरों से दोगुना राशि का टैक्स चुकाना होगा।


बसों और ट्रकों का टोल टैक्स भी बढ़ा
– बायपास स्थित टोल प्लाजा पर अब तक यात्री बसों और ट्रकों से 210 रुपए का टोल टैक्स वसूला जाता है। 1 अप्रैल से इसे बढ़ाकर 220 रुपए किया जाएगा।
– शहरी एबी रोड स्थित मांगलिया टोल प्लाजा पर यात्री बसों और ट्रकों (दो एक्सल) से फिलहाल 60 रुपए का टैक्स वसूला जाता है, जो बढक़र अब 65 रुपए हो जाएगा।
– बायपास प्लाजा पर हलके व्यावसायिक वाहनों, मिनी बस और हलके माल वाहनों से 105, भारी निर्माण मशीनरी और अर्थमूविंग उपकरण या मल्टीएक्सल वाहनों (तीन से छह एक्सल) से 340 रुपए का टोल वसूला जाएगा। ओवरसाइज्ड व्हीकल (सात या उससे ज्यादा एक्सल) से अब बायपास पर 415 रुपए टोल टैक्स लिया जाएगा।
– शहरी एबी रोड स्थित मांगलिया टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से हलके व्यावसायिक वाहनों, मिनी बस और हलके माल वाहनों से 30, भारी निर्माण मशीनरी और अर्थमूविंग उपकरण या मल्टीएक्सल वाहनों (तीन से छह एक्सल) से 100 रुपए का टोल वसूला जाएगा। ओवरसाइज्ड व्हीकल (सात या उससे ज्यादा एक्सल) से अब बायपास पर 125 रुपए टोल टैक्स लिया जाएगा।
– बायपास टोल प्लाजा पर एक ही दिन में आना-जाना करने वाले चार पहिया वाहन चालकों (फॉस्टैग उपयोगकर्ता) को अब 95 रुपए का टोल टैक्स देना होगा।
– शहरी एबी रोड स्थित मांगलिया टोल प्लाजा से एक ही दिन में आना-जाना करने वाले वाहन चालकों (फॉस्टैग उपयोगकर्ता) को अब 30 रुपए टोल टैक्स देना होगा।

Share:

एयरपोर्ट पर टैक्सी काउंटर का ठेका फिर प्राइवेट कंपनी को दिया जाएगा

Tue Mar 28 , 2023
सरकारी एजेंसियों ने नहीं दिखाई रुचि…. एयरपोर्ट अथोरिटी ने तीन सालों बाद जारी किए टेंडर, यात्रियों को मिल सकेगी सुविधा इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर करीब तीन सालों से बंद प्रीपेड टैक्सी काउंटर (prepaid taxi counter) फिर से शुरू होगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथोरिटी (airport […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved