इंदौर (Indore)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है। हालांकि सालभर का समय अभी पूरी तरह से तैयार होने में लगेगा। मगर मध्यप्रदेश से गुजरने वाले 244 किलोमीटर के हिस्से का काम पूरा हो गया है, लेकिन टोल टैक्स 320 किलोमीटर के मान से चुकाना पड़ेगा। वैसे तो पूरे एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 1386 किलोमीटर है, जिसमें दो-सवा दो रुपए के हिसाब से टोल दरें प्रति किलोमीटर के मान से तय होगी, जो तीन-साढ़े तीन हजार रुपए से कम नहीं पड़ेगी। प्रदेश से गुजरने वाले हिस्से में ही 700 रुपए से अधिक का टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा। इंदौर से दिल्ली या मुंबई इस एक्सप्रेस-वे के जरिए कार से अगर अकेला व्यक्ति यात्रा करे तो 10 हजार रुपए से अधिक खर्च होंगे। इससे आधी से भी कम कीमत में वह हवाई जहाज से चला जाएगा। अलबत्ता 4 या 5 लोगों की एक साथ यात्रा ही सस्ती पड़ेगी। बड़े वाहनों को तो 10 हजार रुपए से अधिक तक का टोल भरना पड़ेगा।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे नि:संदेह अत्यंत खूबसूरत और सडक़ यात्रा को नया अनुभव देने वाला साबित होगा। एक लाख करोड़ रुपए इस पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च किए जा रहे हैं और मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर का जो हिस्सा गुजर रहा है उस पर ही 11 हजार करोड़ से अधिक खर्च हुए हैं और इस हिस्से पर अब जल्द ही यातायात शुरू भी कर दिया जाएगा। पिछले दिनों केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ही ट्वीट कर प्रदेश में तैयार हो गए एक्सप्रेस-वे की जानकारी शेयर की थी और अग्निबाण ने भी इसका विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। संभावना है कि जून अंत तक यातायात शुरू कर दिया जाए। 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस एक्सप्रेस-वे पर गाडिय़ां दौड़ेगी। रतलाम, मंदसौर, झाबुआ जिले को इससे जबरदस्त फायदा होगा। हालांकि मध्यप्रदेश वाले हिस्सेे में ही 700 रुपए से अधिक का टोल टैक्स लगेगा। अभी राजस्थान के जिन हिस्सों से यह एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है, वहां टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी है, जो 2 रुपए 20 पैसे प्रति किलोमीटर के लगभग आई है। उस मान से पूरे एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने पर साढ़े 3 हजार रुपए तक का टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।
यानी अगर कोई व्यक्ति इंदौर से अपनी कार द्वारा इस एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली अथवा मुंबई जाना चाहता है, तो उसे साढ़े 3 हजार रुपए तक का टोल और 6 से 7 हजार रुपए ईधन पर खर्च करना पड़ेंगे। यानी एक अकेले व्यक्ति को 10 हजार रुपए से अधिक का खर्च और 10 से 12 घंटे लगेंगे, उसकी बजाय वह हवाई जहाज से ही 4 या 5 हजार का किराया चुकाकर पहुंच जाएगा। अलबत्ता परिवार या 4 से 5 व्यक्ति एक साथ जाएं, तो भी उतना सस्ता नहीं पड़ेगा। मध्यप्रदेश में 244 किलोमीटर का हिस्सा तैयार है, लेकिन टोल टैक्स 320 किलोमीटर के मान से लगेगा, क्योंकि एक्सप्रेस-वे में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए भी 7 जगह इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं, जो कि गरोठ, भूतेड़ा, दलावदा, भानपुरा, नामली, झाबुआ के टिमरवानी और रतलाम के धामनोद में रहेंगे। एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की वसूली के लिए टोल बूथों का निर्माण भी शुरू हो गया है। दो पहिया वाहनों के साथ ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। अलबत्ता बस, ट्रक या ऐसे बड़े वाहनों को तो 10 हजार रुपए या उससे भी अधिक का टोल टैक्स चुकाना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved