img-fluid

इंदौर बायपास का टोल टैक्स बढ़ाया, 11 फ्लायओवरों पर सुधार कार्य भी शुरू

January 28, 2025

  • आज इंदौर संभाग के सभी नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्टों की होगी समीक्षा, ग्रामीणों द्वारा ब्लास्टिंग रोकने के कारण इंदौर-खंडवा हाइवे निर्माण में बाधा भी

इंदौर। नेशनल हाईवे-52, जो कि इंदौर-देवास बायपास कहलाया है, उस पर टोल टैक्स की दरों में कल रात 12 बजे से बढ़ोतरी की जा रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी सार्वजनिक सूचना जारी की है, जिसमें अब चार पहिया वाहनों से 95 रुपए और बड़े वाहनों से भी अधिक टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। यह बढ़ोतरी इंदौर बायपास टोल-ए और टोल-बी दोनों पर लागू की गई है। वहीं आज इंदौर संभाग के सभी नेशनल हाईवे से जुड़े प्रोजेक्टों की समीक्षा भी दोपहर को रेसीडेंसी कोठी पर होगी। भोपाल से अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन बैठक के लिए इंदौर आए हैं। वहीं बायपास के सभी 11 फ्लायओवरों को भी सुधारा जा रहा है, ताकि दचके न लगें।

नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमेश बांझल ने बताया कि आज इंदौर संभाग से जुड़े प्रोजेक्टों की समीक्षा होगी। वहीं इंदौर-खंडवा पश्चिमी-पूर्वी बायपास निर्माण के साथ इंदौर बायपास के बोगदों को चौड़ा करने सहित अन्य प्रोजेक्ट रहेंगे। वहीं उन्होंने इस बात की भी पुष्टी की कि इंदौर बायपास पर टोल टैक्स की दरों में संशोधन किया जा रहा है, जिसके मुताबिक 4 पहिया वाहनों पर इंदौर बायपास टोल-ए पर अब 95 रुपए एक तरफ का टोल टैक्स लगेगा, तो हल्के माल वाहन-मिनी बस से 155 रुपए, बस-ट्रक से 330 और बड़े वाहन, ट्राले 625 रुपए चुकाएंगे। इसी तरह टोल-बी, जो कि इंदौर साइड पर है, उस पर चार पहिया वाहन कार-जीप के 25 रुपए एक बार के देना पड़ेंगे, तो मिनी बस या अन्य हल्के वाहनों से 40, बस-ट्रक से 80, 4 से 6 पहिया अर्थ मूविंग व अन्य से 125 रुपए और 7 पहिया या उससे अधिक वाले बड़े वाहनों से 155 रुपए लिया जाएगा।


यह टोल टैक्स वृद्धि 29 जनवरी यानी कल रात 12 बजे से लागू हो जाएगी। इसमें मासिक पास वालों के शुल्क में भी कुछ बढ़ोतरी की जा रही है। इंदौर बायपास टोल-ए पर कार, जीप जैसे वाहनों का मासिक पास शुल्क अब 3235 रुपए, मिनी बस या अन्य हल्के वाहनों का 5230, बस या ट्रकों का 10 हजार 955, उससे बड़े वाहनों का 11 हजार 950 और अर्थ मूविंग मशीनों का 17180 और अन्य बड़े वाहन ट्राले 20915 रुपए महीना चुकाकर आने-जाने की सुविधा ले सकते हैं। इसी तरह इंदौर साइड वाले टोल-बी पर कार-जीप का 790 रुपए मासिक शुल्क, मिनी बस या हल्के वाहनों का 1280, बस-ट्रकों से 2680, उससे बड़े वाहनों से 2925, 4 और 6 पहिया के अर्थ मूविंग व अन्य वाहनों से 4205 के अलावा 7 पहिया या उससे अधिक के वाहनों से 5120 रुपए मासिक पास के रूप में लिए जाएंगे। दूसरी तरफ टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले गैर वाणिज्यिक प्रयोजन के वाहनों का मासिक पास दोनों टोल प्लाजा का 305 रुपए में बनेगा।

वहीं श्री बांझल का कहना है कि इंदौर-खंडवा फोरलेन के निर्माण की गति तो अभी बढ़ी है, मगर ग्रामीणों द्वारा ब्लास्टिंग का लगातार विरोध किया जा रहा है, जिसके चलते समस्या भी आ रही है, क्योंकि बिना ब्लास्टिंग की अनुमति के रोड का निर्माण नहीं किया जा सकता। कुछ समय पूर्व इन ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आकर कलेक्टर के समक्ष भी गुहार लगाई थी। उनका आरोप है कि ब्लास्टिंग से उनके मकानों में दरारें आ गई हैं। दूसरी तरफ इंदौर बायपास के जो 11 फ्लायओवर हैं उन्हें भी 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर सुधारा जा रहा है, जिससे पुल पर से यातायात गुजरने पर दचके नहीं लगेंगे। मांगलिया, सूलाखेड़ी, अरण्ड्या, एमआर-11, डीपीएस, कनाडिय़ा, भिचौली हब्सी, भिचौली मर्दाना, पालदा, देवगुराडिय़ा, नायतामूंडला और तेजाजी नगर के सभी फ्लायओवर सुधारे जा रहे हैं और नेशनल हाईवे के मुताबिक 5 फ्लायओवरों पर यह काम पूरा भी हो चुका है। दूसरी तरफ आज की समीक्षा बैठक में भी इंदौर संभाग से जुड़े प्रोजेक्टों की समीक्षा की जाएगी। वहीं पिछले दिनों इंदौर आए केन्द्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्वी रिंग रोड निर्माण की भी सहमति दे दी थी।

Share:

राहुल के निशाने पर रहे मोदी, भागवत, अंबानी, अडानी

Tue Jan 28 , 2025
आरक्षण बढ़ाएंगे…जाति जनगणना कराएंगे पेट्रोल की कीमत, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे उठाकर जनता को साधने की कोशिश इंदौर । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कांग्रेस (Congress) के जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान का समापन कल महू (Mhow) के वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित रैली में किया। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved