• img-fluid

    आज रात से बढ़ जाएगा बायपास का टोल टैक्स

  • June 02, 2024

    इन्दौर। इंदौर बायपास (Bypass) और इंदौर-देवास हाईवे (Indore-Dewas Highway) का टोल टैक्स 3 जून से बढ़ जाएगा। 2 और 3 जून की मध्य रात्रि 12 बजे से दरों में बढ़ोतरी लागू होगी। हालांकि, इस बढ़ोतरी से कार, जीप, वैन और लाइट मोटरव्हीकल जैसे चार पहिया वाहनों को मुक्त रखा गया है और बढ़ोतरी अन्य श्रेणी के वाहनों पर लागू की गई है।


    पहले टोल दरें 1 अप्रैल से बढऩा थीं और इसकी तैयारी भी हो गई थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण चुनाव आयोग ने देशभर के टोल प्लाजा पर टोल बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी। इंदौर बायपास की टोल दरें बढऩे के साथ इंदौर से देवास होते हुए ग्वालियर या भोपाल आना-जाना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। शहरी एबी रोड से मांगलिया टोल प्लाजा (टोल प्लाजा बी) होकर आने-जाने वाले चार पहिया वाहनों का वर्तमान टोल शुल्क 20 रुपए है और बायपास स्थित टोल प्लाजा (टोल प्लाजा ए) पर इस श्रेणी के वाहनों से 65 रुपए वसूले जाते हैं। इनमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। मासिक पास की दरों में 10 रुपए की वृद्धि की गई है।

    टोल प्लाजा ए (बायपास)
    – कार, जीप, वेन और लाइट मोटरव्हीकल- 65
    हलके वाणिज्यिक वाहन, हल्के माल वाहन और मिनी बस- 105
    – बस और ट्रक (दो एक्सल)- 225
    – भवन निर्माण सामग्री से भरे वाहन अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट और मल्टी एक्सल वाहन- 350
    – ओवरसाइज्ड व्हीकल – 425
    – मासिक पास (टोल प्लाजा की 20 किमी की जद के गैर व्यावसायिक वाहन)- 340


    टोल प्लाजा बी (शहरी एबी रोड)
    – कार, जीप, वैन और लाइट मोटरव्हीकल- 20
    – हल्के वाणिज्यिक वाहन, हलके माल वाहन और मिनी बस- 30
    – बस और ट्रक (दो एक्सल)- 65
    – भारी निर्माण सामग्री और अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट और मल्टी एक्सल (चार से छह एक्सल) वाहन- 105
    – ओवरसाइज्ड व्हीकल (सात या इससे ज्यादा एक्सल)- 125
    – मासिक पास (टोल प्लाजा की 20 किमी की जद के गैर व्यावसायिक वाहन)- 340

    Share:

    एक एग्जिट पोल ऐसा भी जिसे देखकर कांग्रेस हो जाएगी खुश, बीजेपी का दिखाया ये हाल

    Sun Jun 2 , 2024
    नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर एग्जिट पोल (exit poll) के अनुमान सामने आ चुके हैं और इनमें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (PM) बनने की बात कही गई हैं. यहां करीब-करीब सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत का दावा किया गया है. हालांकि एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved