• img-fluid

    फास्टैग से टोल संग्रह 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

  • May 03, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में टोल (पथकर) वसूली (toll collection) के लिए फास्टैग सिस्टम (fastag system) का कार्यान्वयन निरंतर वृद्धि के साथ सफल साबित हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) (National Highways Authority of India (NHAI)) ने कहा है कि फास्टैग से टोल संग्रह (toll collection from fastag) 29 अप्रैल को 193.15 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर (Record level of Rs 193.15 crore) पर पहुंच गया। एक दिन में 1.16 करोड़ लेन-देन हुए।


    एनएचएआई ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ने फरवरी 2021 में फास्टैग को अनिवार्य कर दिया था। फास्टैग कार्यक्रम के तहत टोल प्लाजा 770 से बढ़कर 1,228 पहुंच गए हैं, जिसमें 339 राज्य टोल प्लाजा शामिल हैं। टोल संग्रह में प्रभावी उपयोग के बाद फास्टैग ने देश के 50 से अधिक शहरों में 140 से ज्यादा पार्किंग स्थलों में भुगतान सिस्टम को सुगम बनाया है। देशभर में और सुगम टोल व्यवस्था के लिए ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम आधारित (टोल) पथकर व्यवस्था लागू करने के लिए कार्यों को अंतिम रूप देने की दिशा में काम चल रहा है।

    Share:

    उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए वृद्धि का इंजन बनना जरूरी: सीतारमण

    Wed May 3 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं (emerging economies) के लिए वृद्धि का इंजन बनना और दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों (challenges) के समाधान में मदद करना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि जी-20 की अध्यक्षता (Chairmanship of G-20) उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved