नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले चैटबॉट ChatGPT का जलवा लगातार जारी है. अमेरिकी रिसर्च फर्म OpenAI ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था. तब से लोगों के बीच इसका क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब तक हमने चैटजीपीटी की कई खूबियों के बारे में बात की है. ये टेक्नोलॉजी लोगों के सवालों का आसानी से जवाब तैयार करके देती है. इसके अलावा मनचाही तस्वीर भी बनाती है.
हालांकि, अगर आप खूबियों की जगह इसकी खामियां बताएंगे तो लाखों का इनाम मिलेगा. चैटजीपीटी डेवलपर कंपनी ओपनएआई एक प्रोग्राम चला रही है. ओपनएआई बग बाउंटी प्रोग्राम में कंपनी की टेक्नोलॉजी में कमी बताने वाले लोगों को इनाम मिलेगा. अगर कोई चैटजीपीटी जैसे कंपनी के प्रोडक्ट्स में कमियां ढूंढ लेता है तो रिवॉर्ड दिया जाएगा. कंपनी ने हर खतरे के लिए 200 डॉलर (करीब 16,400 रुपए) देने का ऐलान किया है.
बग बाउंटी प्रोग्राम
टेक्नोलॉजी कंपनियां अक्सर बग बाउंटी प्रोग्राम चलाती हैं. इसमें सॉफ्टवेयर सिस्टम में बग यानी खराबी ढूंढने के लिए प्रोग्रामर्स और एथिकल हैकर्स को इनवाइट किया जाता है. अगर कोई हैकर या प्रोग्रामर सॉफ्टवेयर में कमी ढूंढ लेता है तो उसे इनाम दिया जाता है. इससे कंपनी को भी सॉफ्टवेयर और प्रोडक्ट्स मजबूत बनाने का मौका मिलता है.
कमियां ढूंढने का प्रोग्राम
बाउंटी प्लेटफॉर्म Bugcrowd के अनुसार ओपनएआई ने चैटजीपीटी के फंक्शन का रीव्यू करने के लिए रिसर्चर्स को बुलाया है. इसके अलावा थर्ड पार्टी एप्लिकेशन के साथ डेटा शेयर करने के लिए ओपनएआई सिस्टम कैसे काम करता है इसे भी परखा जाएगा. हालांकि, इस प्रोग्राम में ओपनएआई के सिस्टम द्वारा जेनरेट किए गए गलत और खतरनाक कंटेंट की टेस्टिंग शामिल नहीं है.
16 लाख जीतने का मौका
कंपनी का ऑफर ऐसे मौके पर आया है जब इटली ने डेटा प्राइवेसी को लेकर चैटजीपीटी पर बैन लगाया है. दूसरे यूरोपियन देश भी जेनरेटिव एआई सर्विसेज पर पैनी नजर रखे हुए हैं. बता दें कि ओपनएआई के प्रोग्राम में 20,000 डॉलर (लगभग 16.4 लाख रुपए) तक की रकम जीती जा सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved