इंदौर। एक युवक की लाश रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) के पास पटरी पर मिली। उसका पर्स (Purse) और जूते (Shoes) नहीं मिले। युवक ने काम से घर लौटते समय मां को फोन लगाकर खाना तैयार रखने की बात कही थी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
सुनील पिता श्यामलाल निवासी देवास नाका की लाश लसूडिय़ा क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग पर पटरी पर मिली। प्रारंभिक पड़ताल में उसेक ट्रेन से टकराने की बात कही जा रही है। सुनील जब पटरी पर घायल पड़ा था तो लोग उसका वीडियो भी बनाने लगे। इन्हीं लोगों की भीड़ में से किसी ने एंबुलेंस वाले को फोन लगाया तो एबुेंलस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत बता दिया गया। सुनील के बारे में उसके रिश्तेदार बताते हैं कि पहले वह इलेक्ट्रीशियन था, बाद में एल्यूमिनियम सेक्शन का काम शुरू किया था। उसकी शादी नहीं हुई थी। कल काम से लौटते समय उसने मां से फोन पर बात की और कहा था कि वह पांच मिनट में घर पहुंच जाएंगा। इसके बाद घर से एक किलोमीटर दूर वह पटरी पर पड़ा मिला। उधर सुनील का मोबाइल तो मिल गया, लेकिन जूते और पर्स सहित उसमें रखे रुपए नहीं मिले। आशंका है कि भीड़ में से किसी ने जूते व पर्स गायब कर दिए या फिर हादसे से पहले उसके साथ लूट हुई है। सुनील के सिर में चोट के निशान हैं। फिलहाल परिजनों ने सुनील की मौत को लेकर किसी पर संदेह नहीं जताया है। सुनील का एक बड़ा भाई भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved