img-fluid

दोस्त से कहा, ‘बड़ा आदमी बनूंगा और एक्ट्रेस से शादी करूंगा’, सच निकली एक-एक बात

May 05, 2023

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के 16वें सीजन में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेल रहे कोहली मौजूदा आईपीएल में 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. दिल्ली में जन्मे विराट ने क्रिकेट का ककहरा कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) से सीखा. आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली से जुड़ी उनकी बचपन से जुड़ी कुछ ऐसी खास बाते हैं जो शायद उनके फैंस नहीं जानते होंगे. कोहली का बचपन से सपना किसी अभिनेत्री से शादी करना और टीम इंडिया के लिए खेलना था.

आरसीबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली के दोस्त शलज (Shalaj) की मां बता रही हैं कि कैसे विराट ने छोटी उम्र में ही अभिनेत्री से शादी करने का सपना देखा था. विराट के साथ शलज भी कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की कोचिंग लेने जाते थे. शलज ने वीडियो में बचपन की स्क्रैप बुक शेयर की है जिसमें विराट ने लिखा था कि वह भारत के लिए खेलना चाहते हैं.


दोस्त के मां की हाथ खाना कोहली को पसंद था
शलज की मां ने इस दौरान बताया कि जब उनका बेटा और विराट राजकुमार शर्मा की क्रिकेट अकादमी में साथ जाया करते थे तब वह अकादमी में सभी बच्चों के लिए खाना बनाकर ले जाती थीं. विराट को उनके हाथ का खाना पसंद था और वह बड़े चाव से खाते थे. शलज की मां ने कहा कि एक बार मदनलाल क्रिकेट अकादमी में मैच चल रहा था. वहां पर एक ऐड या फिल्म का पोस्टर लगा हुआ था. विराट ने उस पोस्टर को देखकर कहा कि देखना मैं एक दिन बड़ा आदमी बनूंगा और किसी हिरोइन से शादी करुंगा. शलज की मां ने कहा कि दिल से निकली हुई बात कभी भी पूरी हो सकती है. उसका सबकुछ पूरा हुआ. यह सोचकर बहुत अच्छा लगता है.

आरसीबी की ओर से 2008 से खेल रहे हैं विराट कोहली
आरसीबी की ओर से जारी वीडियो में राजकुमार शर्मा भी विराट के बारे में बखान करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह बचपन में किस तरह के थे. राजकुमार शर्मा ने बताया कि विराट एक स्पेशल टैलेंट था. कोहली के दोस्त शलज ने भी विराट के साथ बचपन की कई यादों को साझा किया है. विराट आईपीएल में आरसीबी की ओर से 2008 से ही खेल रहे हैं. यानी लीग की शुरुआत से ही वह इस फ्रेंचाइजी के साथ बने हुए हैं.

Share:

एमवाय अस्पताल में लावारिस छोड़े गए बच्चों को लेने भोपाल से इंदौर पहुंचा पिता

Fri May 5 , 2023
इंदौर। चार दिन पहले एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के पास आधी रात (Night) को लावारिस हालत (unclaimed condition) में छोड़े गए चार बच्चों (four children) के मामले में उनके परिजन का पता चल गया है। गुरुवार को इनका पिता भोपाल से इंदौर पहुंचा और बच्चों की शिनाख्त की। पिता ने बताया कि उसकी पत्नी तीन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved