टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक(Tokyo Paralympics) की शूटिंग में भारतीय पैराशूटर्स ने कमाल कर दिया है. मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने गोल्ड ( Win Gold Medal)पर कब्जा किया, जबकि सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) ने सिल्वर (win Silver medal) जीता. P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 फाइनल में मनीष नरवाल (Manish Narwal) ने 218.2 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया. सिंहराज अधाना(Singhraj Adhana) (216.7) दूसरे स्थान पर रहे. रूसी ओलंपिक समिति (ROC) के सर्गेई मालिशेव (196.8) ने कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत के पदकों की संख्या अब 15 हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष और सिंहराज को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- टोक्यो पैरालिंपिक से गौरवपूर्ण प्रदर्शन जारी है. युवा और बेहद प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि. उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है. उन्हें बधाई. आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.
उत्कृष्ट सिंहराज अडाना का फिर कमाल! उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 इवेंट में पदक जीता. उनके इस कारनामे से भारत खुश है. उन्हें बधाई. भविष्य के प्रयासों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved