– समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि ने लहराया तिरंगा
नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में पैरालंपिक खेलों (Paralympic Games) का रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन (Closing with a colorful program) हो गया। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चले इन खेलों के महाकुंभ का कोरोना महामारी के बीच सफल आयोजन हुआ।
भारत के लिए ये पैरालंपिक ऐतिहासिक रहा, जिसमें भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक यानी कुल 19 पदक अपने नाम किए। भारत ने 24वें स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत किया। इसी के साथ भारत का पैरालंपिक में यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि लेखरा ने तिरंगा फहराकर भारतीय दल की अगुवाई की। समापन समारोह में कुछ ही खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी रहीं जिन्होंने दो पदक जीते। पहले अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके बाद 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved