नई दिल्ली। भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में दो मेडल जीत लिए हैं, वहीं एक मेडल पक्का कर लिया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, जबकि लवलीना बोरेगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया. इसके साथ ही नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जेवेलिन थ्रो के फाइनल में पहुंच गए हैं, जबकि कुश्ती में रवि दहिया (57 किलो) भी क्वार्टर फानल में पहुंच गए हैं।
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के लिए बुधवार का दिन बहुत बड़ा है। भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Womens Hockey Team) और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) पहली बार फाइनल में प्रवेश की कोशिश करेंगे। वहीं कुश्ती में दीपक पूनिया और अंशु मलिक पर नजर रहेगी। इसके अलावा गोल्फ में महिला गोल्फर अदिति अशोक अपनी शुरुआत करेंगी. लवलीना 69 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ जीत दर्ज करके ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज बनने की कोशिश करेगी।
बुधवार को कुश्ती के मैंस फ्रीस्टाइल में 57 किग्रा भारवर्ग में रवि दहिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने कोलंबिया के ओस्कर को 13-2 से मात दी. इधर, नीरज चोपड़ा जेवेलिन थ्रो क्वालीफिकेशन में टॉप पर रहे, जबकि वेटर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम 85.16 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नदीम ग्रुप बी में टॉप पर हे थे.
जेवेलिन थ्रो: शिवपाल सिंह ने तीसरी कोशिश में 74.81 मीटर का थ्रो किया और इसी के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए हैं। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने दूसरी कोशिश में 85.16 मीटर का थ्रो करके फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved