होशंगाबाद। टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के विवेक सागर(Vivek Sagar) ने अर्जेंटीना (Argentina) के खिलाफ हुए मैच में भारत की जीत(India’s victory) में अहम भूमिका निभाई. जिससे हॉकी प्रेमियों और प्रदेशवासियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने भी ट्वीट कर विवेक सागर और भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है.
#TokyoOlympics2020 के हॉकी मैच में मध्यप्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के विरुद्ध गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की।
विवेक सागर और @TheHockeyIndia को बधाई!
अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करे, यह विजय रथ अविराम चलता रहे, यही शुभकामनाएं! #Cheer4India pic.twitter.com/v6d4VqSZgA
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 29, 2021
वहीं सीएम शिवराज ने भी भारतीय टीम की जीत में विवेक सागर के योगदान की तारीफ की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि “टोक्यो ओलंपिक 2021 के हॉकी मैच में मध्य प्रदेश के बेटे विवेक सागर ने अर्जेंटीना के खिलाफ गोल मारकर 3-1 से भारत की जीत सुनिश्चित की. अब क्वार्टर फाइनल में भी शानदार विजय दर्ज करें. यह विजय रथ अविराम चलता रहे यही शुभकामनाएं”.
अर्जेंटीना के खिलाफ गोल दागने वाले नर्मदांचल के बेटे विवेक सागर को सोहागपुर विधायक और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने 21 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विवेक की इस उपलब्धि पर हम सभी को गर्व है. उसके एक गोल ने आज भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया. विवेक को आदर्श मानने वाले युवा खिलाड़ियों में भी खुशी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved