• img-fluid

    Tokyo Olympics का शुभारंभ आज, कई पाबंदियों के बीच आयोजित होगा उद्घाटन समारोह

  • July 23, 2021

     

    नई दिल्ली। टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) का शुभारंभ आज से होने जा रहा है. कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन होने हो रहा है. टोक्यों ओलंपिक (Tokyo Olympics) में दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी जापान पहुंच चुके हैं. ओलंपिक का उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) को एक सीमित और कई तरह की पाबंदियों के बीच आयोजित किया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा. वहीं, टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से हो चुकी है. भारत की तरफ से पहला मुकाबला तीरंदाजी का है. इसमें दीपिका (archer deepika kumari in Tokyo Olympics) रैंकिंग राउंड में निशाने लगा रही हैं.

    12 सेट के बाद दीपिका का स्कोर 663
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55
    दूसरा सेट –  53
    तीसरा सेट – 56
    चौथा सेट – 58
    पांचवा सेट – 53
    छठा और आखिरी सेट – 54

    रैंकिंग राउंड में 9वें स्थान पर रहीं दीपिका कुमारी

    टॉप की तीन पोजिशन पर कोरिया की तीरंदाज बरकरार

    11वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 609
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55
    दूसरा सेट –  53
    तीसरा सेट – 56
    चौथा सेट – 58
    पांचवा सेट – 53

    11वें सेट में 53 रहा दीपिका का स्कोर. फिर 7वें पोजिशन पर खिसकीं

    टॉप की तीनों पोजिशन पर कोरिया है. आन सान 568 अंक के साथ पहले पर. कांग झी (564) दूसरे पर और जंग मिन्ही (562) तीसरे पर

    10वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 556 हुआ
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55
    दूसरा सेट –  53
    तीसरा सेट – 56
    चौथा सेट – 58


    10 सेट पूरे, दीपिका छठे पायदान पर

    9 राउंड के बाद भी कोरिया की आन सान 513 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं. जंग मिन्ही (507) दूसरे पर

    9वें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 498
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55
    दूसरा सेट –  53
    तीसरा सेट – 56

    9वें सेट के बाद 7वें नंबर पर आईं दीपिका

    आठवें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 442
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55
    दूसरा सेट –  53

    8 राउंड के बाद कोरिया की आन सान के 457 अंक हैं. दीपिका 442 अंक के साथ 8वें नंबर पर.

    8वें स्थान पर खिसकीं दीपिका

    8वां सेट दीपिका के लिए अच्छा नहीं रहा. अब वह 8वें स्थान पर खिसक गई हैं. कोरिया की आन सान कुल 401 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं.

    यह रैंकिंग राउंड है. यह होता क्या है यह भी समझ लीजिए. अभी 12 सेट पूरे होने के बाद तीरंदाजों को 1 से 64 तक रैंक मिलेगी. इसके बाद टॉप रैंक वाले का 64वीं रैंक वाले से मुकाबला होगा. इसकी तरह दूसरी रैंक वाले का 63वीं रैंक वाली खिलाड़ी से.

    सातवें सेट के बाद दीपिका का स्कोर 389
    पहले हाफ में स्कोर – 334
    सेकेंड हाफ
    पहला सेट – 55

    सेकेंड हाफ के पहले सेट में दीपिका के 55 अंक

    Share:

    Microsoft's रिसर्च में खुलासा: इस वर्ष धोखाधड़ी के सबसे ज्यादा शिकार बने भारतीय

    Fri Jul 23 , 2021
    नई दिल्ली। दुनिया भर में टेक सपोर्ट स्कैम (tech support scam) (तकनीक के जरिये धोखाधड़ी) के शिकार उपभोक्ताओं में सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft’s ) की ग्लोबल टेक सपोर्ट स्कैम रिसर्च (Global Tech Support Scam Research) की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2021 में ऐसे मामलों की संख्या 69 प्रतिशत के उच्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved