चंडीगढ़ । टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men’s hockey team) द्वारा इतिहास रचते हुए जर्मनी की मजबूत टीम को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक (bronze medal) जीतने पर पंजाब (Punjab) के खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी (Rana Gurmeet Singh Sodhi) ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार इस टीम में शामिल राज्य के प्रत्येक हॉकी खिलाड़ी (hockey player) को 1-1 करोड़ रुपए की नकद राशि के साथ सम्मानित करेगी।
भारत की शानदार जीत पर खेल मंत्री ने ट्वीट किया, “भारतीय हॉकी के इस ऐतिहासिक दिन पर मैं पंजाब के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए के नकद पुरुस्कार का ऐलान करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं। हम ओलंपिक्स में कड़ी मेहनत के साथ प्राप्त किए गए पदक का जश्न मनाने के लिए आपकी वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि यह एक कड़ा और रोचक मुकाबला था। हमारे लड़कों ने यह टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में कर दिखाया है और 41 सालों के बाद ओलंपिक पदक देश की झोली में डाला है। पूरे देश और राज्य को टीम की इस शानदार जीत पर गर्व है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved