img-fluid

Tokyo Olympics: दूसरे सेट में भी सानिया-अंकिता की जोड़ी आगे, सिंधू का शानदार प्रदर्शन

July 25, 2021

 

नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भारत (India) के कई अहम मुकाबले हैं,आज भारत को निशानेबाजी में मेडल मिल सकता है. इसकी जिम्मेदारी आज निशानेबाज मनुभाकर पर रहेगी. इसके साथ-साथ हॉकी (Hockey), टेबल टेनिस (table tennis), स्वीमिंग (hydrotherapy), बैडमिंटन (badminton), बॉक्सिंग (boxing) आदि के भी मुकाबले हैं. इससे पहले शनिवार को भारत (India) ने अपना खाता खोल लिया है. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) भले ही क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में असफल रही, लेकिन फिर भी चानू भारत को पहला रजत पदक (silver medal) दिलाने में सफल रहीं. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है.

दूसरे सेट में भी 5-2 से आगे हुई सानिया-अंकिता की जोड़ी. 

सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का मैच जारी. सानिया-अंकिता की जोड़ी ने जीता मैच का पहला सेट.

बैडमिंटन मैच के पहले सेट में सिंधू ने 21-7 और दूसरे सेट में 21-10 से जीता मैच. सिंधू ने पेलिकारपोवा को हराकर यह मैच जीता है.

सिंधू का शानदार प्रदर्शन, धमाकेदार अंदाज में जीता पहला मैच

भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जट और अरविंद सिंह ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.


बैडमिंटन सिंगल्स में आज पहला सेट पीवी सिंधू के नाम हुआ. उन्होंने 21-7 से सेट अपने नाम किया है.

जिमनैस्टिक्स वुमन आर्टिस्टिक क्वालिफिकेशन राउंड में प्रणति नायक का मुकाबला शुरू हो चुका है.

मेडल की रेस से बाहर हुई यशश्विनी सिंह और मनु भाकर.  फाइनल में पहुंचने के लिए टॉप 8 में आना जरूरी था, लेकिन मनु भाकर  12वें और यशश्विनी 13वें स्थान पर रहीं. 

आज 10 मीटर एयरराइफल पिस्टल (महिला) वर्ग में मनु भाकर ने अच्छी शुरूआत की. पहले सेट के मैच के बाद मनु भाकर तीसरे स्थान पर व दूसरे सेट के मैच के बाद टॉप 10 में बनी रही. वहीं यशश्विनी सिंह 27 वें स्थान पर बनी हैं.

आज 10 मीटर एयरराइफल पिस्टल (महिला) मुकाबले में मनु भाकर और यशश्विनी सिंह ने हिस्सा लिया है. इनसे आज देश को मेडल की है उम्मीद.

ओलम्पिक खेलों का आज तीसरा दिन, आज भी भारत कई खेलों में हिस्सा ले रहा है. आज मनु भाकर से देश को शूटिंग में उम्मीद है.

Share:

टोक्यो ओलंपिक -2020: निशानेबाज मनु भाकर की पिस्टल में आई तकनीकी खराबी, क्वालिफिकेशन मुकाबले में हारी

Sun Jul 25 , 2021
  टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक -2020 (Tokyo Olympics -2020) में भारत (India) की स्टार शूटर मनु भाकर (star shooter manu bhaker) ने निराश किया है. उन्हें महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मनु भाकर 575/600 अंक के साथ 12वें स्थान पर रहीं. फाइनल में पहुंचने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved