img-fluid

टोक्यो ओलंपिक में अपनी पूरी क्षमता से खेले तो पदक पक्का : श्रीजेश

July 18, 2020

नई दिल्ली। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना ​​है कि 2021 भारतीय हॉकी के लिए सबसे बड़ा साल होने जा रहा है और यदि टीम टोक्यो ओलंपिक में अपनी पूरी क्षमता से खेली तो पदक जीत सकती है।

भारतीय टीम ने अपने पहले हॉकी प्रो लीग अभियान के दौरान इस साल के शुरू में ओलंपिक की तैयारी जोरदार तरीके से शुरू कर दी थी। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 5-2 और 3-1 से जीत दर्ज की, इसके बाद विश्व चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की और फिर 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।

कोरोना वायरस महामारी के प्रतियोगिता रोके जाने से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1से जीत दर्ज की थी।

हॉकी इंडिया (एचआई) द्वारा जारी बयान में श्रीजेश ने कहा, “अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, चौथा स्थान हासिल करने के बाद मुझे लगता है कि अब ज्यादा अंतर नहीं रह गया है। हमने इसे एफआईएच प्रो लीग में भी बता दिया है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं। सिर्फ हरा ही नहीं सकते बल्कि अपनी खेलने की शैली से हावी भी हो सकते हैं।”

टोक्यो ओलंपिक इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच खेला जाना था, लेकिन कोविड़-19 के कारण इन्हें एक साल तक के लिए टाल दिया गया है।

श्रीजेश ने कहा, “हमारी तैयारी में एक साल का समय बचा है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए भी सबसे बड़ा पल होने वाला है। यह मुझे बताता है कि यह भारतीय हॉकी के लिए बड़ा साल होने वाला है और अगर हम अपनी काबिलियत के हिसाब से खेलते हैं तो अगले साल टोक्यो में हम ओलम्पिक पदक भारत में वापस ला सकते हैं।” (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Jul 18 , 2020
18 जुलाई 2020 1, सिर पर ताज, गले में थैला । मेरा नाम बड़ा अलबेला। उत्तर. मुर्गा 2. देखने में मैं गांठ गंठीला, पर खाने में बड़ा रसीला। गर्मी दूर भगाता हूं, ‘पीलिया’ में काम आता हूं। उत्तर. गन्ना 3. चढ़े नाक पर, पकड़े कान। बोलो बच्चों-कौन शैतान? उत्तर. चश्मा    
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved