टोक्यो। जापान (Japan) के टोक्यो में ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान की टीम चर्चा में है. दरअसल, ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में पाकिस्तान(pakistan) की टीम ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए जो नियम तय किए गए हैं, उनका पालन नहीं (broken covid guidelines) किया. पाकिस्तान का झंडा थामकर चल रहे एथलीट्स मतलब ध्वजवाहकों ने ही नियमों का पालन नहीं (flag bearer without mask) किया.
शुक्रवार को टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) की ओपनिंग सेरेमनी(opening ceremony) में मार्च के दौरान पाकिस्तान(Pakistan) के दो एथलीट्स ने मास्क ठीक से नहीं (flag bearer without mask) लगाया हुआ था. इसमें बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद ने मास्क को अपनी ठुड्डी के नीचे लगाया हुआ था, वहीं शूटर खलील अख्तर ने मास्क से मुंह तो कवर किया हुआ था, लेकिन नाक नहीं. पाकिस्तान की टीम के अलावा किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान के खिलाड़ी भी ओपनिंग सेरेमनी में बिना मास्क के दिखे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved