img-fluid

Tokyo Olympics: हॉकी में इंडिया की शानदार जीत, बॉक्सर पूजा रानी मेडल से एक जीत दूर

July 31, 2021

 

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) के लिए अपने पदकों की संख्या बढ़ाने का बेहतरीन मौका है. पीवी सिंधु (PV Sindhu) सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) से होगा. सिंधु मेडल से महज एक जीत दूर रह गई हैं. तीरंदाज अतनु दास (Archer Atanu Das) गोल्ड मेडल (Gold Medal) मैच तक पहुंचने के लिए दम लगाएंगे. बॉक्सर पूजा रानी क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतते ही पदक पक्का कर लेंगी. मुक्केबाज अमित पंघल भी रिंग में उतरेंगे. आज महिला की चक्का फेंक प्रतियोगिता में सीमा पूनिया (Seema Punia) भी नजर आएंगी.

हॉकी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोरदार टक्कर

भारत की महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ बढ़त बना ली है. उसने मैच में दूसरा गोल दागा है. ये गोल दूसरे क्वार्टर में आया. 17वें मिनट में वंदना कटारिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इस गोल के साथ भारत 2-1 से आगे हो गया है.

डिस्कस थ्रो में भारत की बढ़ी उम्मीद, कमलप्रीत कौर ने फाइनल में बनाई जगह

तीरंदाज अतनु दास का मुकाबला जारी


डिस्कस थ्रो में ग्रुप ए का क्वालिफिकेशन राउंड खत्म हो गया है. इसमें भारत की सीमा पूनिया छठे स्थान पर रहीं. उनका थ्रो 60.57 मीटर का रहा. पहले स्थान पर क्रोएशिया की सांद्रा परकोविक हैं. उनका थ्रो 63.75 मीटर का था.

आज सिंधु के अलावा सबकी निगाहें पूजा रानी पर भी हैं. पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में जीतने के इरादे से उतरेंगी. पूजा का मुकाबला रियो ओलंपिक की ब्रोंज मेडल विजेता चीनी बॉक्सर ली क्यू से है. यह मुकाबला दोपहर 3.36 बजे से शुरू होगा. 

पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताइ जू यिंग से मुलाबला है. यह मैच दोपहर 3.20 पर शुरू होगा. अगर सिंधु ये मैच जीतती हैं तो वे फाइनल में पहुंच जाएंगी और मेडल पक्का हो जाएगा. इससे पहले सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को मात दी. 

Share:

Bank ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! कल के बाद चेकबुक, ATM, कैश ट्रांजैक्शन के लिए देने होंगे इतने रुपये

Sat Jul 31 , 2021
नई दिल्ली: ICICI Bank के अकाउंट होल्डर्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, 1 अगस्त से बैंक ने अपने कैश ट्रांजैक्शन, ATM इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव बैंक के सभी घरेलू सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर लागू होंगे. ICICI Bank बैंक ने बताया कि कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस की सीमा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved