• img-fluid

    Tokyo Olympics: भारतीय निशानेबाजों ने किया निराश, तीरंदाजी में पुरुष टीम की हार

  • July 26, 2021

     

    नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत (India) ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.



    तीरंदाजी में पुरुष टीम की हार
    तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम की हार हुई है. दक्षिण कोरिया (South Korea) ने उसे 6-0 से हरा दिया है. कोरिया (Korea) की टीम तीनों सेट में भारत (India) से आगे रही. वे पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत (India) ने 8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया को 2 अंक मिले. दूसरे सेट में कोरिया (Korea) ने 10, 9, 10, 10, 10, 10 अंक बटोरे. वहीं भारत (India) ने 9, 10, 10, 10, 10, 8 अंक हासिल किए. तीसरे सेट में भी कोरिया आगे रहा. उसने 8, 10, 10, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 56 अंक रहे. वहीं, भारत ने 9, 9, 8, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 54 अंक रहे. इसी के साथ भारत की पुरुष टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है.

     

    Share:

    तालिबान लड़ाकों के साथ अफगानिस्तान की सीमा में घुसी पाक सेना

    Mon Jul 26 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) पर अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) की मदद करने को लेकर कई सवाल उठे हैं। खुद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति यह बात कह चुके हैं। यही वजह है कि तालिबान को लगातार मदद करने वाली पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) अब खुलकर सामने दिखाई देने लगी है। इतना ही नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved