नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympics 2020) के चौथे दिन भारत (India) ने अच्छी शुरुआत की. तलवारबाजी और तीरंदाजी में जीत मिली है. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नाजिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया.
तीरंदाजी में पुरुष टीम की हार
तीरंदाजी में भारत की पुरुष टीम की हार हुई है. दक्षिण कोरिया (South Korea) ने उसे 6-0 से हरा दिया है. कोरिया (Korea) की टीम तीनों सेट में भारत (India) से आगे रही. वे पहले सेट में 10, 10, 9, 10,10, 10 अंक हासिल किए. उसके कुल 59 अंक रहे. वहीं, भारत (India) ने 8, 10, 10, 9, 9, 8 अंक बटोरे. उसके कुल अंक 54 रहे. सेट प्वाइंट में कोरिया को 2 अंक मिले. दूसरे सेट में कोरिया (Korea) ने 10, 9, 10, 10, 10, 10 अंक बटोरे. वहीं भारत (India) ने 9, 10, 10, 10, 10, 8 अंक हासिल किए. तीसरे सेट में भी कोरिया आगे रहा. उसने 8, 10, 10, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 56 अंक रहे. वहीं, भारत ने 9, 9, 8, 9, 10, 9 अंक बटोरे. उसके कुल 54 अंक रहे. इसी के साथ भारत की पुरुष टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved