• img-fluid

    Tokyo Olympics: घर लौटीं भारतीय खिलाड़ी तो भव्‍य स्‍वागत में नहीं दिखी बहन, फिर मिली मौत की खबर

  • August 09, 2021

    नई दिल्‍ली। टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खत्‍म हो चुका है और भारतीय खिलाड़ी भी घर लौटने लगे हैं. भारतीय एथलीट सुभा वेंकटेशन (Indian athlete Subha Venkatesan) और धनलक्ष्‍मी सेकर (Dhanalakshmi Sekar) भी टोक्‍यो ओलंपिक से घर आ गई हैं. वह तमिलनाडु के तिरूचि पहुंची. जहां दोनों का भव्‍य स्‍वागत किया गया. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी धनलक्ष्‍मी अपने घुटनों के बल बैठकर फूट फूटकर रोने लगी.

    दरअसल घर लौटने के बाद उन्‍हें अपनी बहन के निधन की दिल तोड़ने वाली खबर मिली, जो उनके परिवार वालों ने उनसे छिपा रखी थी. धनलक्ष्‍मी जब टोक्‍यो में थी तो उस दौरान बीमारी के कारण उनकी बहन का निधन हो गया था, मगर घर वालों ने उन्‍हें इसकी जानकारी नहीं दी थी. ताकि वह अपने खेल का ध्‍यान लगा सके.


    बहन का था काफी सपोर्ट
    धनलक्ष्‍मी 4×400 मीटर मिक्‍स्‍ड रिले टीम में रिजर्व खिलाड़ी थी. उन्‍होंने इसी साल पटियाला में ट्रायल्‍स के दौरान शानदार प्रदर्शन करके बतौर रिजर्व खिलाड़ी क्‍वालिफाई किया था.धनलक्ष्‍मी टोक्‍यो ओलंपिक से जब घर लौटीं तो उनका भव्‍य स्‍वागत किया.

    वह अपने सफर के बारे में बता ही रही थी, इसी बीच बात करते हुए वह अचानक ही जोर जोर से रोने लगी. वहां मौजूद हर शख्‍स हैरान रह गया. धनलक्ष्‍मी अपनी बहन की खबर सुनकर उस समय इस कदर टूट गई थी कि वो घुटनों के बल बैठकर रोने लगी. धनलक्ष्‍मी को यहां जक पहुंचाने में उनकी बहन का बड़ा रोल था.

    Share:

    MP: किसान ने पेड़ पर बनाया घर, PM आवास योजना में चाहिए मकान, नहीं सुन रहे अधिकारी

    Mon Aug 9 , 2021
    नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर जिले से अनोखी खबर है. यहां प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) में अफसरों की मनमर्जी के चलते एक किसान ने पेड़ पर ही अपना घर बना लिया है. किसान का कहना है जब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में उसका घर नहीं बन जाता, तभी तक वो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved