नई दिल्ली। टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक खेलों (Olympic Games) का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भारत (India) के कई अहम मुकाबले होने हैं, आज भारत तीरंदाजी (archery) में जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए खेलेगा. तीरंदाजी में भारत (India) का प्रतिनिधित्व मिराज़ अहमद खान और अंगद वीर बाजवा कर रहे हैं. अभी तीरंदाजी में कज़ाकस्तान को 6-2 हराकर भारत क्वार्टरफाइनल में पहुंचा है. अब इस खेल में आज 10 बजे से भारत का मुकाबला कोरिया (Korea) से होना है. इसके अलावा तलवारबाजी में भी भारत की भवानी देवी ने ट्यूनीशिया की नाज़िया बेन अजीजी को हराकर भारत का नाम रौशन किया है.
टेबल टेनिस सिंगल्स (पुरुष) में भारत के शरथ कमल ने पुर्तगाल के टिआगो एपोलोनिया को 4-2 से हराकर तीसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है.
10 बजे से भारत तीरंदाजी में कोरिया (Korea) से मुकाबला करेगा. भारत की ओर से मिराज़ अहमद खान और अंगद वीर बाजवा खेल रहे हैं.
आज का दिन भारत (India) के लिए काफी अच्छी शुरूआत लेकर आया है. जहां तीरंदाजी में भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया, वहीं तलवारबाजी में भी भवानी देवी ने ट्यूनीशिया को हराकर भारत का परचम टोक्यो ओलम्पिक (Tokyo Olympics) में लहराया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved