img-fluid

Tokyo Olympics: कोविड संक्रमण के जोखिम को देखते हुए उतरेंगे कम से कम भारतीय खिलाड़ी

July 22, 2021

 

नई दिल्ली।कोविड-19 (Covid19) के खतरे को देखते हुए शुक्रवार को होने वाले ओलंपिक खेलों (Olympic Games) के उद्घाटन समारोह में भारतीय खिलाड़ियों की भागीदारी कम से कम रखी जाएगी. दल से सिर्फ छह अधिकारियों को ही इसमें हिस्सा लेने की स्वीकृति मिली है. भारत (India) के मिशन उप प्रमुख प्रेम कुमार वर्मा ने बताया कि जिन खिलाड़ियों को अगले दिन प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है उन्हें उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेने की हिदायत दी गई है.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि संक्रमण के जोखिम को देखते हुए ज्यादा खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह (opening ceremony) में नहीं रखा जाएगा. मेहता ने कहा, ‘हम कम खिलाड़ियों को उतारने की कोशिश करेंगे. वहां (उद्घाटन समारोह) कम से कम खिलाड़ियों को उतारा जाएगा. दल प्रमुख और उप दल प्रमुख गुरुवार को खिलाड़ियों की संख्या पर फैसला करेंगे, लेकिन हमारी राय है कि इस महत्वपूर्ण समय में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम से कम खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.’

खेलों में भारत (India) के 120 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि भारतीय दल में अधिकारियों, कोचों और अन्य सहयोगी स्टाफ सहित कुल 228 सदस्य शामिल हैं.

वर्मा ने यहां मिशन प्रमुखों की बैठक के बाद उन अधिकारियों के नाम का खुलासा नहीं किया, जो इसमें शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया, ‘समारोह में छह अधिकारियों (प्रत्येक देश से) को हिस्सा लेने की स्वीकृति दी जाएगी, लेकिन खिलाड़ियों पर कोई सीमा लागू नहीं होगी. हालांकि जिन खिलाड़ियों की अगले दिन प्रतियोगिता है उन्हें हमने सलाह दी है कि वे समारोह में हिस्सा नहीं लें और अपने खेल पर ध्यान लगाएं.’

उन्होंने कहा, ‘समारोह के आधी रात तक चलने की उम्मीद है इसलिए यह बेहतर होगा कि वे अगले दिन होने वाली अपनी प्रतियोगिताओं के लिए आराम करें.’

वहीं, 10 मीटर एयर पिस्टल के निशानेबाज सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवान की पहले दिन स्पर्धाएं हैं, जबकि मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल, दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पंवार दूसरे दिन निशाना लगाएंगे तो ये शुक्रवार को खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे.


भारतीय टीम में 8 राइफल, 5 पिस्टल और 2 स्कीट निशानेबाजों के अलावा 6 कोच और एक फिजियो है. दल प्रमुख बीपी बैश्य ने कहा कि इसमें हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की संख्या पर फैसला गुरुवार को किया जाएगा.

निशानेबाजों, मुक्केबाजों, तीरंदाजों के अलावा पुरुष और महिला हॉकी टीमों को उद्घाटन समारोह के अगले दिन प्रतिस्पर्धा पेश करनी है. मुक्केबाजी दल के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘जिनका शनिवार को मुकाबला नहीं है, वो समारोह में हिस्सा लेंगे.’

भारत ने उद्घाटन समारोह के लिए पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और 6 बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को ध्वजवाहक बनाया है.

मेरीकॉम (Mary Kom) को अगले दिन खेलों में हिस्सा नहीं लेना है, लेकिन मनप्रीत अगले दिन न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पूल-ए मैच में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. वर्मा ने हाल में जापान के शहर पहुंचे खिलाड़ियों और अधिकारियों के संदर्भ में कहा, ‘जो लोग पृथकवास में हैं उन्हें भी हिस्सा लेने की स्वीकृति नहीं होगी.’

बुधवार को मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोविड-19 (Covid19) के खतरे के चलते ब्रिटेन के 30 से ज्यादा एथलीट उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. ब्रिटेन के ओलंपिक खेलों में 376 एथलीट शिरकत कर रहे हैं.

Share:

चीन में बारिश का कहर, 1000 साल का रिकॉर्ड टूटा, 16 लोगों की मौत, राहत बचाव में सेना को लगाया

Thu Jul 22 , 2021
बीजिंग। चीन (China) के मध्य हेनान प्रांत (central henan province) में 1,000 वर्षों में हुई अब तक की सबसे भारी बारिश (1000 year record broken) को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) को यहां ‘सबवे’, होटलों तथा सार्वजनिक स्थानों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना बुलानी पड़ी(Army engaged in relief rescue) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved