नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज 16वां दिन है. भारत (India) की गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) मेडल जीतने से चूक गईं. वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं. अदिति के बाद अब नजरें नीरज चोपड़ा और रेसलर बजरंग पुनिया पर होंगी. नीरज चोपड़ा आज जैवलिन थ्रो का फाइनल खेलेंगे. वह भाला फेंक में देश को मेडल दिला सकते हैं. इसके अलावा रेसलर बजरंग पुनिया कांस्य पदक के लिए मैच खेलेंगे.
17वें होल पर न्यूजीलैंड की Ko ने बर्डी बनाकर अदिति को पछाड़ा
17वें होल में न्यूजीलैंड की Lydia Ko ने बर्डी लगाकर फिर से अदिति को पछाड़ दिया है. अदिति महज कुछ सेंटीमीटर से बर्डी चूकीं और अब चौथे स्थान पर हैं, जबकि Ko तीसरे पर पहुंच गई हैं. जापान की INAMI Mone पहले और अमेरिका की Nelly Korda दूसरे स्थान पर हैं.
शुरू हुआ गोल्फ का फाइनल राउंड
टोक्यो में बारिश थमने के बाद फाइनल राउंड शुरू हो गया है. भारत की अदिति अशोक संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. उनके दो होल और बाकी हैं.
9.45 पर शुरू होगा मैच
गोल्फ के फाइनल और आखिरी राउंड को बारिश के कारण रोक दिया गया है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मैच भारतीय समायनुसार 9.45 बजे से शुरू होगा.
अदिति के दो होल और बाकी हैं. उन्होंने 16वें होल पर पार बनाया. अब वह पार 15 अंडर के साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं. जबकि न्यूजीलैंड की Lydia Ko 16वें होल में बोगी कर गईं और दूसरे स्थान से खिसककर अदिति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वंदना कटारिया को 25 लाख का पुरस्कार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वंदना कटारिया को राज्य सरकार की ओर 25 लाख रूपये का पुरस्कार देने का ऐलान किया.
गोल्ड के लिए खेलेंगे नीरज
जैवलिन थ्रो में गोल्ड के लिए खेलेंगे नीरज चोपड़ा. शाम 04:30 पर होगा मुकाबला.
कांस्य के लिए खेलेंगे बजरंग
कुश्ती में कांस्य पदक लेने उतरेंगे बजरंग पूनिया. स्वर्ण (Gold) या रजत (Silver) की उम्मीद खत्म. शाम 03:55 पर होगा मुकाबला.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved