• img-fluid

    टोक्यो ओलंपिक से पहले हमारी टीम को मानसिक रूप से तैयार रहना होगा: मनप्रीत सिंह

  • January 05, 2021

    नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का कहना है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले उनके रास्ते में आने वाली कई बाधाओं के लिए उनकी टीम को “मानसिक रूप से तैयार” होना होगा।

    मनप्रीत ने कहा, “पिछले साल में सबसे बड़ी सीख यह मिली की बाहरी कारकों से हमारे लक्ष्य पर फर्क नहीं पड़ना चाहिए। कई अनिश्चितताएँ हो सकती हैं, लेकिन हमें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि हमारे नियंत्रण में क्या है।”

    मनप्रीत ने कहा, “इस साल ओलंपिक खेलों के लिए कई चुनौतियां हो सकती हैं और हमें इसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है।”

    मनप्रीत का मानना है कि ओलंपिक खेलों में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए उनकी टीम को अभी से अपना 100 प्रतिशत देना होगा।

    उन्होंने कहा, “अगले 200 दिन हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण अवधि होने वाले हैं। यदि हमें टोक्यो के लिए तैयार होना है तो, हमें अब प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षणों में अपना 100 प्रतिशत देना होगा।”

    बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक पिछले साल जुलाई – अगस्त में आयोजित होने थे, लेकिन पूरी दुनिया में फैली कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    2020 : पाकिस्तान में आतंकवाद की जड़ें और मजबूत हुईं , 146 हुए आतंकी हमले

    Tue Jan 5 , 2021
    इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में 2020 में आतंकवाद की जड़ें और मजबूत हुईं हैं। यहां पाकिस्तानी तालिबान और उसके दलों ने अपने वजूद को बढ़ाया है। सरकार का नेशनल प्लान भी इनकी ताकत को कम नहीं कर सका। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडी ने अपनी रिपोर्ट में पिछले साल का यह निष्कर्ष निकाला है। रिपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved