टोक्यो । दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी (Deepika Kumari) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने के करीब पहुंच गई हैं। दीपिका ने अंतिम 16 के मुकाबले में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर हुई पर अंत मे बाजी दीपिका कुमारी के हाथ ही लगी।
पहला सेट दीपिका हार गईं। दीपिका ने पहले सेट में 25 का स्कोर किया वही, फर्नांडेज ने 26 का स्कोर किया। दूसरे सेट में दीपिका ने 28 और फर्नांडेज ने 25 का स्कोर किया। ये सेट दीपिका के नाम रहा। तीसरा सेट भी दीपिका के नाम रहा। उन्होंने 27 का स्कोर किया तो फर्नांडेज 25 का स्कोर ही कर पाईं।
गौरतलब है कि दीपिका ने राउंड 32 के मुकाबले में भूटान कि कर्मा को 6-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई थी। दीपिका ने यदि क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता तो वह इतिहास रच देंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved