नई दिल्ली। इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के लिए अब तक विभिन्न खेलों से 74 भारतीय खिलाड़ी (Indian players) क्वालीफाई (qualified) कर चुके हैं। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखे एक पत्र में उक्त जानकारी दी।
मेहता ने लिखा, ” हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे एथलीट करीब 17 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। अब तक हमारे 74 एथलीट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और यह आंकड़ा 158 तक पहुंच सकता है।”
बता दें कि भारत के लिए निशानेबाजी में ज्यादा पदक की उम्मीद की जा रही है और भारतीय निशानेबाजों ने 2019 क्वालीफाइंग अवधि में 15 कोटा हासिल किए थे। अंगदवीर सिंह बाजवा और सौरभ चौधरी तथा मनु भाकर कोटा विजेताओं में से हैं। कोटा देश के लिए है और अंतिम टीम की घोषणा ओलंपिक के शुरुआती समय में किया जाएगा।
18 मार्च से शुरू होने वाले आगामी नई दिल्ली विश्व कप में अनीश भानवाला 25 मीटर रैपिड पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत कोटा जीत सकते है। गौरतलब है कि ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved