• img-fluid

    डेढ़ सौ को दिए टोकन, 60 को ही मिल पाया खाद

    November 10, 2022

    • चुनावी वर्ष में भी किसानों को खाद के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

    सिरोंज। सीएम के गृह जिले में किसानों को खाद के लिए सुबह से लेकर शाम तक लाइनों में लगना पड़ा उसके बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इनकी समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे है । जबकि मुख्यमंत्री किसानों को सबसे ऊपर रखते हैं उन्हीं किसानों को आज खाद के लिए हैरान परेशान होना पड़ रहा है।
    अन्नदाताओं को हर साल खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है इसकी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समय रहते इस समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। इस साल भी इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है सुबह से लेकर शाम तक किसानों को खाद लेने के लिए लाइनों में लगना पड़ा इसके बाद भी अधिकांश किसानों को बगैर खाद के ही अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है। इनकी इस परेशानी को जानने के लिए ना तो जिम्मेदार अधिकारी इनके पास पहुंच रहे हैं और ना ही इनको खाद दिलवाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। इसकी वजह से इस समय किसानों को खाद जैसी आवश्यक सामग्री के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।



    कैसे होगी बोनी
    रवि फसल की बोनी का दौर चल रहा है किसानों को खाद की अति आवश्यकता है फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है जबकि चुनावी वर्ष होने के बाद भी अधिकारी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। बुधवार को लटेरी रोड स्थित खाद गोदाम पर खाद लेने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में किसान पहुंचे भीड़ को देखते हुए गोदाम प्रशासन के द्वारा डेढ़ सौ को टोकन दे दिए जिसके बाद किसानों की लंबी लाइन लग गई । इनमें से मात्र 60 किसानों को ही खाद उपलब्ध कराया गया बाकी किसानों को अगले दिन आने का कहकर चलता कर दिया खाद नहीं मिलने के कारण किसानो मन में गुस्सा भी था पर मजबूरी में गुस्से को पीकर किसान मुरझाया हुआ चेहरा लेकर अपने घर को लौट गए पर सरकार को कोसते हुए जरूर नजर आए उनका कहना था कि इस समय हम लोगों को बोनी के लिए खाद की आवश्यकता है फिर भी सरकार हमें खाद नहीं दिलवा रही है।

    इनका कहना है…
    खाद की कहीं कोई कमी नहीं है पर सर्वर की समस्या होने के कारण किसानों को खाद का वितरण लगातार नहीं हो पा रहा है, सर्वर की समस्या दूर हो जाए तो काफी हद तक किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा वैसे किसान चिंतित ना हो खाद पर्याप्त मात्रा में है।
    वीरेंद्र मालवीय, एसडीओ कृषि विभाग सिरोंज ।

    जिले के अधिकारियों से बात करते हैं अतिरिक्त मशीन लगवाई जाएंगी किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
    प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।

    Share:

    पहली बार निकलेगी प्रकृति के संरक्षण के लिए भव्य संकल्प यात्रा

    Thu Nov 10 , 2022
    शहर में भ्रमण करते हुए निकलेगा भव्य 2०० कारों का काफिला जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में इतिहास में पहली बार प्रकृति के संरक्षण की दिशा में अलख जगाने के लिए श्री वात्सल्य सेवा धाम के तत्वाधान में एक विशाल संकल्प यात्रा और संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन 15 नवंबर को किया जा रहा है । प्रदेश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved