सिरोंज। सीएम के गृह जिले में किसानों को खाद के लिए सुबह से लेकर शाम तक लाइनों में लगना पड़ा उसके बाद भी खाद नहीं मिल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इनकी समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहे है । जबकि मुख्यमंत्री किसानों को सबसे ऊपर रखते हैं उन्हीं किसानों को आज खाद के लिए हैरान परेशान होना पड़ रहा है।
अन्नदाताओं को हर साल खाद की किल्लत का सामना करना पड़ता है इसकी जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समय रहते इस समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। इस साल भी इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है सुबह से लेकर शाम तक किसानों को खाद लेने के लिए लाइनों में लगना पड़ा इसके बाद भी अधिकांश किसानों को बगैर खाद के ही अपने घर वापस लौटना पड़ रहा है। इनकी इस परेशानी को जानने के लिए ना तो जिम्मेदार अधिकारी इनके पास पहुंच रहे हैं और ना ही इनको खाद दिलवाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। इसकी वजह से इस समय किसानों को खाद जैसी आवश्यक सामग्री के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
इनका कहना है…
खाद की कहीं कोई कमी नहीं है पर सर्वर की समस्या होने के कारण किसानों को खाद का वितरण लगातार नहीं हो पा रहा है, सर्वर की समस्या दूर हो जाए तो काफी हद तक किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा वैसे किसान चिंतित ना हो खाद पर्याप्त मात्रा में है।
वीरेंद्र मालवीय, एसडीओ कृषि विभाग सिरोंज ।
जिले के अधिकारियों से बात करते हैं अतिरिक्त मशीन लगवाई जाएंगी किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved