कल एलायंस एयर की दिल्ली उड़ान रही 6 घंटे लेट, बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान
इंदौर। इंदौर से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज इंडिगो एयर लाइंस ने इंदौर से उदयपुर (Indore to Udaipur) जाने और आने वाली दोनों उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्री परेशान हैं। इंदौर से उदयपुर (Indore to Udaipur) के बीच इस उड़ान के अलावा कोई दूसरी सीधी उड़ान ना होने से यात्रियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) की उड़ान (6ई-7424/7425) शाम 5.20 बजे इंदौर से उदयपुर (Indore to Udaipur) जाती है और शाम 7.50 बजे उदयपुर से वापस इंदौर आती है। लेकिन आज कंपनी ने इसे निरस्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है। वहीं इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को फ्लाइट निरस्त होने की जानकारी दी जा रही है, ताकी वे फ्लाइट के समय एयरपोर्ट पहुंचकर परेशान ना हों। कंपनी द्वारा यात्रियों को टिकट बुकिंग की राशि रिफंड करने के साथ ही बाद की उड़ानों में रिबुकिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। लेकिन उड़ान के निरस्त होने से यात्री काफी परेशान है। क्योंकि अगर उन्हें आज ही उदयपुर जाना है या वापस इंदौर आना है तो उन्हें दूसरे शहरों से होते हुए उड़ानों से आना होगा, जिसमें ज्यादा समय और पैसा खर्च होगा।
एलायंस की दिल्ली उड़ान 6 घंटे लेट, यात्रियों ने किया हंगामा
दूसरी ओर एलायंस एयर की दिल्ली उड़ान कल 6 घंटे लेट रही। यह उड़ान सुबह 10.10 बजे दिल्ली से इंदौर आती है और 10.35 बजे दिल्ली जाती है। लेकिन कल यह उड़ान तय समय से करीब 6 घंटे देरी से शाम 4 बजे इंदौर आकर 4.45 बजे रवाना हुई। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। कुछ यात्रियों ने देरी से नाराज होकर हंगामा भी किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved