नई दिल्ली । पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) और कांग्रेस नेता (Congress Leader) पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा है कि आज का बजट भाषण (Today’s Budget Speech) किसी वित्त मंत्री (Ever by a Finance Minister)द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण (Most Capitalist Speech) है। लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे।
दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चकित, स्तब्ध था कि वित्त मंत्री अगले 25 वर्षों के लिए एक योजना की रूपरेखा तैयार कर रही हैं। सरकार को लगता है कि वर्तमान को किसी ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है और जनता को ‘अमृत काल’ के उदय होने तक धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के लिए कहा जा सकता है। यह भारत के लोगों का मजाक उड़ाना है। उन्होंने कहा कि ‘गरीब’ शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आता है और हम वित्त मंत्री को यह याद रखने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने कहा कि, “2 साल से कोई बच्चा स्कूल नहीं गया है और आर्थिक सर्वे के अनुसार देश में 20 में 1 बच्चा स्कूल नहीं जाता है, रोजगार ठप है, रोजगार के लिए बजट में क्या ऐलान किया गया ? कौशल विकास केंद्रों के लिए क्या व्यवस्था की गई ? इस सरकार के पास आम आदमी के लिए कुछ नहीं है, इनके पास सोच ही नहीं है।”
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर ट्वीट करते हुए कहा कि बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है, जो बेरोजगारी और महंगाई के कारण दबते जा रहे हैं। सरकार बड़े शब्दों में खो गई है जिसका कोई लाभ नहीं है। यह एक पेगासस स्पीन बजट है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved